हाइलाइट्स
-
सीएम योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा
-
बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरबा में किया सभा को संबोधित
-
मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
CM Yogi IN Chhattisgarh: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को प्रदेश में 3 चुनावी सभाएं की. सीएम योगी ने बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरबा में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कोरबा (Korba) में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. योगी ने कहा कि कांग्रेस का नक्सलवाद के साथ आंतरिक समझौता था. कांग्रेस राज में कमीशनखोरी जमकर होती थी. बीजेपी ने कांग्रेस की कमीशनखोरी पर लगाम लगाने का काम किया है.
कांग्रेस के कुशासन में घोटाले ही हुए, महादेव के नाम से भी घोटाला कर दिया pic.twitter.com/W7Bn8IOXlj
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 21, 2024
कांग्रेस समस्या है, जिसका भाजपा समाधान है: सीएम योगी
इससे पहले सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने राजनांदगांव (CM Yogi IN Rajnandgaon) में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भुनेश्वर साहू के पिता (BJP MLA Ishwar Sahu) को विधायक बनाकर जनता ने भुनेश्वर को सच्ची श्रद्धांजलि दी. भुनेश्वर की एक ही गलती थी कि उसने लव जिहाद का और कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का विरोध किया था. वहीं सीएम योगी ने बिलासपुर (CM Yogi IN Bilaspur) में कहा कि कांग्रेस समस्या है, जिसका भाजपा समाधान है.
कांग्रेस का इतना बड़ा पेट कभी भरने वाला नहीं: सीएम योगी
साथ ही सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने बीजेपी सरकार के कामों को गिनाया. कहा कि गरीबों के लिए आवास और आपकी आस्था के लिए अयोध्या में राम मंदिर है. कांग्रेस का इतना बड़ा पेट कभी भरने वाला नहीं है. भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाई. अब वहां आतंकवाद पनप नहीं पाएगा. पाकिस्तान की आबादी यूपी से भी कम है, मगर वहां लोग भूखों मर रहे हैं. यहां मोदी जी देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में चावल दे रहे हैं.
सीएम योगा का बिलासपुर में बुलडोजर से स्वागत
सीएम योगी (CM Yogi IN Chhattisgarh) ने बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बीआर यादव स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार किया. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए बुलडोजर रैली निकाली. शहर के सरकंडा क्षेत्र से रैली निकाली गई. शहर भर में 30 बुलडोजर को रैली के रूप में घुमाया गया. बुलडोजर यात्रा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से होकर गुजरी. यात्रा के बाद सभी बुलडोजर को सभा स्थल में ले जाया गया.
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: भिलाई के रूंगटा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाई फांसी: छात्रा से एकतरफा प्यार बनी मौत की वजह