Advertisment

CM Yogi High Level Meeting 2025: CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक, बाढ़ राहत, ड्रोन अफवाह और त्योहारों को लेकर दिए आदेश

CM Yogi High Level Meeting 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत, हर घर तिरंगा अभियान, त्योहारों की सुरक्षा और ड्रोन अफवाहों पर सख्ती को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।

author-image
Shaurya Verma
CM Yogi High Level Meeting 2025 strict instructions given on flood relief drone rumor festivals zxc

CM Yogi High Level Meeting 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बाढ़ की स्थिति, हर घर तिरंगा अभियान, आगामी त्योहारों और ड्रोन अफवाहों समेत बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

Advertisment

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित जिलों के डीएम और एसपी से सीधा संवाद कर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा।

महिला सुरक्षा, बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता, और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जर्जर मकानों में रहने वालों को तुरंत शरणालय में शिफ्ट किया जाए।

छोटी और मझोली नावों के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। केवल बड़ी नावों से रेस्क्यू हो।

Advertisment

सभी जिलों में 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रहें।

क्षति ग्रस्त मकानों का तत्काल सर्वे कर लोगों को आवास योजना और जमीन का पट्टा दिया जाए।

त्योहारों की सुरक्षा और व्यवस्था पर सख्ती

सीएम ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष ध्यान देने को कहा।

रक्षा बंधन पर 8 से 10 अगस्त तक सभी सरकारी और नगरीय बसों में माताओं-बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Advertisment

श्रावण और जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में साफ-सफाई, बिजली सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

15 अगस्त को हर कार्यालय, विद्यालय, पंचायत भवन, निजी प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान की व्यवस्था हो।

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर तिरंगा यात्रा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Advertisment

हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाएं

सीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा है।

इस वर्ष यूपी में 4.60 करोड़ तिरंगे फहराए जाने का लक्ष्य है।

2 से 8 अगस्त तक तिरंगा निर्माण और 9 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, महोत्सव और सेल्फी अपलोड का अभियान चले।

13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, कार्यालय, संस्था में तिरंगा फहराया जाए।

ड्रोन अफवाहों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

सीएम योगी ने ड्रोन के जरिए फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता जताई और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बिना अनुमति ड्रोन संचालन करने वालों की संपत्ति जब्त करने का आदेश।

अब तक 17 मुकदमे दर्ज और 29 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर FIR और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।

ग्राम सुरक्षा समितियों, बीट आरक्षकों और पेट्रोलिंग के माध्यम से जनता को जागरूक करने के निर्देश।

थानाध्यक्ष से लेकर जिले के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा यदि अफवाह के चलते कोई अप्रिय घटना होती है।

शिक्षा विभाग और किसानों के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्कूलों की पेयरिंग केवल मानकों के अनुसार की जाए। अनियमितता पर सख्त कार्रवाई होगी।

किसानों को तय दर पर उर्वरक (फर्टिलाइजर) की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। 

New Prices of Essential Medicines: जरूरी दवाओं की कीमतों में राहत, यह 37 दवाएं हुई सस्ती, देखें लिस्ट 

Central govt drug price cut New Prices of Essential Medicines paracetamol amoxicillin zxc chayat Elections Congress vs BJP Sanjay Singh Ajay Rai attack Unnao zxc (2)

आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने जरूरी दवाओं की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत पेरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी 37 महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों में 10-15% तक की कटौती की है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Chief Minister Yogi Adityanath flood relief uttar pradesh every home tricolor 2025 raksha bandhan bus service drone rumour uttar pradesh independence day tricolor up flood relief work up janmashtami preparation tricolor campaign up uttar pradesh festival security yogi government decision CM Yogi High Level Meeting 2025:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें