Advertisment

India Republic Day: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा संविधान के दायरे में रहकर करें काम

Republic Day In Lucknow : 76वें गणतंत्रत दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

author-image
Bansal news
India Republic Day: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा संविधान के दायरे में रहकर करें काम

Republic Day In Lucknow : 76वें गणतंत्रत दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश वासियों को शुभकामानएं दी हैं।

Advertisment

राज्यपाल ने आनंदीबेन पटेल अपने बधाई संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हम सभी को एक सूत्र में बांधता है। हमारा संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों व कर्तव्यों का मार्गदर्शन करता है। यह भारत के लिए गौरव का उत्सव है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1883357371453288589

सीएम ने कहा- संविधान के दायरे में रहकर करें काम

सीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवशाली पल है इसे हमें जीना चाहिए। संविधान को देखने पर हम भारत की संस्कृति की गहराई और ऊंचाई का अंदाजा लगा सकते हैं।  हर व्यक्ति संविधान के दायरे में रहकर काम करें और उसे अपने कर्तव्यों का भी एहसास हो। अपने आप को कभी भी संविधान से बढ़कर ना माने।

सीएम ने आगे कहा कि जो व्यक्ति जहां भी जैसे काम कर रहा है वह काम यदि वह ईमानदारी से करेगा तो देश का विकास निश्चित है। भारत ने समय के साथ-साथ लोकतंत्र में जो भी मजबूती पाई है वह संविधान की वजह से है।

Advertisment
 संविधान लागू हुए 75 साल हो गए

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। देश मेंसंविधान लागू हुए 75 साल हो गए हैं आज के दिन संविधान लागू हुआ। न्याय, समता और बन्धुता के मूल भाव के साथ हमारे संविधान ने 75 वर्ष की अपनी यात्रा को शानदार तरीके से तय किया है।

yogi adityanath Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi republic day celebration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें