Advertisment

Cm Yogi Controversial Slogan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का मतलब, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Cm Yogi Controversial Slogan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विवादास्पद नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के पीछे का मतलब बताते हुए कहा

author-image
Bansal news
Cm Yogi Controversial Slogan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का मतलब, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Cm Yogi Controversial Slogan:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विवादास्पद नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के पीछे का मतलब बताते हुए कहा कि उन्होंने यह नारा तब लगाया था जब कुछ लोगों ने आगरा में ‘तेली जाति’ से संबंधित एक मध्यकालीन सेनापति की मूर्ति पर आपत्ति जताई थी।
सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान मैं मथुरा गया था और आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला था। मध्यकाल में दुर्गादास राठौर जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह के बहुत ही वीर सेनापति थे। औरंगजेब के छलपूर्ण हमलों में जब राजा शहीद हो गए तो राठौर ने राजा के परिवार की रक्षा की थी। 
यह भी पढ़ें: -India Republic Day: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा संविधान के दायरे में रहकर करें काम
उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि जब राजकुमार अजीत सिंह बड़े हुए तो उन्होंने उन्हें फिर से जोधपुर का राजा बना दिया। इस कहानी से जुड़े सभी लोग जो तेली जाति से आते हैं, वे आगरा में उनकी प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे, लेकिन कुछ समुदाय इसका विरोध कर रहे थे। अंत में समझौता हुआ और प्रतिमा स्थापित की गई और वहीं मैंने नारा लगाया, "बटोगे तो काटोगे" यूपी सीएम ने कहा कि यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे जैसा है। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' से मिलता जुलता है।

Advertisment

— Sunny Raj (@SunnyRajBJP) August 27, 2024

yogi adityanath haryana elections controversial slogan Batenge toh Katenge Teli caste
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें