
हाइलाइट्स
- UP सरकार का स्वच्छता कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान
- अब अकाउंट में मिलेंगे 16 से 20 हजार
- मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज
UP Swachhta Mitra Samman Samaroh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti) के अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सीएम ने स्वच्छता मित्रों (Swachhta Mitra) के सम्मान समारोह में कहा कि जल्द ही उनके खातों में 16 से 20 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/06102025/WhatsApp Image 2025-10-06 at 5_04_33 PM.jpeg)
स्वच्छता मित्रों को मिलेगा सम्मान और सीधा लाभ
सीएम योगी सोमवार को पिपलानी कटरा (Piplani Katra) स्थित सरोजा पैलेस (Saroja Palace) में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह (Swachhta Mitra Samman Samaroh) में शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और स्वच्छता किट का वितरण किया। समारोह में उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में स्वच्छता कर्मियों के खातों में सीधे 16 से 20 हजार रुपये (16 to 20 thousand rupees) ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि अब किसी को भी इन कर्मियों का शोषण करने का मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ghazipur Temple Collapses: भारी बारिश के चलते गाजीपुर में 450 वर्ष पुराना मंदिर गिरा,रामगंगा घाट में आधा ढांचा बहा
आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो लोग समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखते हैं, उनके परिवार का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता मित्रों और सफाईकर्मियों को आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) के माध्यम से 5 लाख रुपये (5 lakh rupees) तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/06102025/WhatsApp Image 2025-10-06 at 5_04_36 PM (1).jpeg)
सेवा पखवाड़ा के दौरान मिला सम्मान
सीएम ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) के दौरान स्वच्छता और सेवा को केंद्र में रखा गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती तक चला। सीएम ने इस अभियान की सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को दिया और कहा कि हर पार्षद (Parshad), प्रधान (Pradhan), महापौर (Mayor) और विधायक (MLA) को इसे जन आंदोलन बनाना चाहिए।
Bihar Election 2025 Date:बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान, दो फेज में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, इस दिन रिजल्ट/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-06-at-3.47.00-PM.webp)
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अधिकारी 05 अक्टूबर को ही चुनाव तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौटे हैं। बता दें, आज चुनाव के ऐलान से काउंटिंग तक की पूरी प्रक्रिया कुल 40 दिन चलेगी। यह पिछले 15 सालों में सबसे कम है। चुनाव का पहला चरण छठ पर्व के आठ दिन बाद होगा। यह सभी राजनीतिक दलों की मांग भी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें