Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- मुझे अल्लाह हू अकबर की जरूरत नहीं, जय श्री राम से जिंदगी काट लूंगा

CM Yogi Adityanath UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने संभल और बहराइच मामले में विपक्ष को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत में राम, कृष्ण, बुद्ध की परंपरा चलेगी। बाबर-औरंगजेब की नहीं।

author-image
Rahul Garhwal
CM Yogi Adityanath UP Vidhansabha Jai Shri Ram Video Viral

CM Yogi Adityanath UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि भारत में राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा चलेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं। मुख्यमंत्री योगी ने संभल और बहराइच के मामले में विपक्ष को आईना दिखाया।

Advertisment

'जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाया कि जब हिंदू मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं। सीएम योगी ने कहा कि जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, यह हमारी श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। अगर जय श्री राम से उन्हें समस्या है तो हिन्दू भी अल्लाह हू अकबर पर आपत्ति कर सकता है।

संभल के दंगों की रिपोर्ट

सीएम योगी ने कहा कि संभल के दंगों का सच सामने लाने वाली रिपोर्ट विधानसभा में पेश होगी, तब दूध का दूध, पानी का पानी होगा और इसके दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। पत्थरबाजी करके माहौल खराब करने वालों में से एक भी बचने वाला नहीं है।

सपा नेता ने संभल की घटना पर उठाए थे सवाल

सपा नेता इकबाल महमूद ने संभल की घटना पर सवाल उठाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पूछा कि जब कोई भी मुस्लिम त्योहार का जुलूस हिंदू मोहल्ले से, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है, कोई समस्या नहीं होती। लेकिन जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है तो समस्या क्यों खड़ी हो जाती है। इकबाल महमूद की ओर मुखातिब होते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप चाहते हैं कि आपके पर्व और त्योहार तो शांति से मनाए जाएं, लेकिन दूसरों के नहीं।

Advertisment

'सड़क सार्वजनिक मार्ग, आप कैसे रोक सकते हैं'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान में कहां लिखा है कि किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में हिंदू शोभायात्रा नहीं निकल सकती। जब आप रोकते हैं तो हिंदू पक्ष की ओर से भी रिएक्शन आता है कि हम भी नहीं जाने देंगे। ये सड़क किसी की अमानत है क्या, ये सार्वजनिक मार्ग है, आप किसी को कैसे रोक सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बैडमिंटन खेलते हुए जज को आया हार्ट अटैक: सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे, सीपीआर से भी नहीं बची जान

सीएम योगी बोले-मुझे किसी नारे की जरूरत नहीं

सीएम योगी ने कहा कि जय श्री राम का नाराज उत्तेजक नहीं है। यह हमारी आस्था का प्रतीक है। कल मैं आपसे कहूंगा कि अल्लाह हू अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता। आपको हम रोकें तो क्या आपको अच्छा लगेगा। मुझे इस स्लोगन की आवश्यकता ही नहीं है। क्योंकि मेरी विरासत इतनी लंबी और इतनी प्राचीन है कि मैं जय श्री राम, हर-हर महादेव और राधे-राधे के संबोधन से ही अपना पूरा जीवन काट सकता हूं। मुझे किसी अन्य नारे की आवश्यकता नहीं है। अगर कल कोई हिंदू आपके कहेगा कि हमें परेशानी है आप लोग मत बोलिए तो क्या आपको अच्छा लगेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: शादियों के लिए इतने रुपये में किराए पर ला सकते हैं रोल्स-रॉयस

cm yogi adityanath CM Yogi UP Assembly Uttar Pradesh Assembly Uttar Pradesh Assembly Winter Session CM Yogi Adityanath Assembly CM Yogi Adityanath Jai Shri Ram CM Yogi Video Viral CM Yogi UP Vidhansabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें