/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zv3ZtGy3-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
सीएम योगी ने गोरखपुर को दी सौगात
2842 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम योगी ने ली सांसद रवि किशन की चुटकी
रिपोर्ट - अंकित श्रीवास्तव
CM Yogi MP Ravi Kishan: अगर आप रवि किशन के घर चाय पीने के लिए जाएंगे तो आपको चाय पिलाने के लिए नहीं मिलेंगे। ये बात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मजाकिया अंदाज में कही। सीएम योगी ने शहरवासियों को 2842 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।
गोरक्ष एन्क्लेव का उद्घाटन
सीएम योगी ने अपने दौरे की शुरुआत मोहद्दीपुर से की, जहां उन्होंने रिंग रोड का लोकार्पण किया। इसके बाद पहुंचे रामगढ़ताल क्षेत्र, जहां 55 करोड़ की लागत से बने गोरक्ष एन्क्लेव का उद्घाटन किया गया। इस आवासीय परियोजना में 4313 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 2 ब्लॉक में कुल 86 बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Yogi-MP-Ravi-Kishan.webp)
गोरखपुर का विकास के नए दौर में प्रवेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर विकास के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। माफिया और मच्छरों के लिए कुख्यात यह शहर अब योग, विरासत और सुंदरता का प्रतीक बन रहा है।
रामगढ़ताल में वॉकिंग ट्रैक
[caption id="attachment_790246" align="alignnone" width="945"]
सीएम योगी ने किया रिंग रोड का लोकार्पण[/caption]
सीएम योगी ने कहा कि रामगढ़ताल के आसपास अब सैर-सपाटे के लिए करीब 1 घंटे का वॉकिंग ट्रैक भी उपलब्ध होगा। अगर कोई बहुत ज्यादा घूमने वाला है तो रामगढ़ ताल में सर्किट हाउस से निकलकर के पैदल होते थे हुए मोहद्दीपुर और फिर से घूम करके वापस आप लोग जाकर के पूरे रिंग रोड का सहारा से लेकर के सहारा के बगल से होते हुए फिर वापस रामगढ़ ताल के सर्किट हाउस तक आ सकेंगे। इसमें आपको कम से कम 1 घंटे या 1 घंटे से अधिक समय भी लग सकता है। मॉर्निंग वॉक के लिए अगर आप निकलेंगे तो शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। रामगढ़ ताल की सुंदर आबो-हवा में आपको घूमने का अवसर भी प्राप्त होगा। वहीं गोरक्ष एन्क्लेव में आधुनिक जीवनशैली से लैस परिवार बस सकेंगे।
सीएम योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने चंपा देवी पार्क में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 1640 करोड़ की लागत वाली 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, रिहायशी योजनाएं, सड़क, जल आपूर्ति, और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही 1410 करोड़ की लागत से बनने वाले इंटिग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब और फाइव स्टार होटल का भी शिलान्यास किया।
ये खबर भी पढ़ें: देश में बना वक्फ कानून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन बिल को दी मंजूरी
सीएम योगी ने ली सांसद रवि किशन की चुटकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में एक नई स्मार्ट सिटी का विकास खोराबार क्षेत्र में किया जा रहा है। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सस्ते विवाह भवन और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था जैसी योजनाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। सीएम योगी ने दोबारा अपने चुटीले अंदाज में सांसद रवि किशन पर हंसी में कहा कि उन्होंने तो अपने घर में पार्किंग नहीं बनाई, सड़क पर ही कब्जा कर लिया है। लेकिन कन्वेंशन सेंटर में बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था रहेगी। 1640 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं के जरिए गोरखपुर अब उत्तर भारत के सबसे विकसित शहरों में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Board-10th-12th-Result-2025-Date-750x504.webp)
UP Board 10th, 12th Result 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने जा रही है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें