Advertisment

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बंटेंगे तो कटेंगे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हमला बोला है।

author-image
Rahul Garhwal
cm yogi

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए... बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। सीएम योगी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे।

Advertisment

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1827970176081367056

सीएम योगी- 10 साल से प्रतिमा कर रही थी मेरा इंतजार

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि 10 साल से यह प्रतिमा मेरा इंतजार कर रही थी। मेरे ऊपर उनकी कृपा हो गई। मुझे यहां आने का अवसर भी तब मिला, जब कृष्ण का जन्म हो रहा है। सीएम योगी ने राधे-राधे कहकर जनसभा में मौजूद जनता को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के बारे में क्या बोले सीएम ?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने मुगलों और अंग्रेजों के सामने समर्पण कर दिया था, लेकिन आज हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी का नाम ले रहे हैं। एक बार राजस्थान जाइए, देखिए उनकी पूजा होती है। जोधपुर में श्रद्धा का भाव देखने को मिलता है। मैं इसी श्रद्धा के भाव को मजबूत करने के लिए आया हूं।

महाराजा जशवंत सिंह के सेनापति थे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि औरंगजेब का इस आगरा से संबंध था। इसी आगरा में हिंदवी पद बादशाही के महानायक छत्रपति शिवाजी ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे। हिंदुस्तान पर तुझे कब्जा नहीं करने देंगे। राजस्थान में महाराजा जशवंत सिंह इस मोर्चे को संभाल रहे थे। महाराजा के महत्वपूर्ण सेनापति राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर थे। औरंगजेब ने कई बार कोशिश की, लेकिन कब्जा नहीं कर पाया क्योंकि जहां राष्ट्रवादी राठौर जैसे वीर हों, वहां कैसे कोई विदेशी आक्रांता कब्जा कर सकता है।

Advertisment

यही हुआ भी, लेकिन औरंगजेब दुष्ट था, चालबाज था। उसकी एक चाल चली। महाराजा दशरथ सिंह से संधि कर ली। उसने कहा कि हम जोधपुर रियासत में कुछ नहीं करेंगे। आप हमारा सहयोग कीजिए। उसने लालच दिया और कहा कि अफगानी हिंदुस्तान पर कब्जा करने जा रहे हैं। आपको मोर्चा संभालाना पड़ेगा। वो धोखे से ले गया और उनकी हत्या कर दी।

ये खबर भी पढ़ें:भारत में बैन हो सकता है टेलीग्राम, CEO की गिरफ्तारी के बाद शुरू होने वाली है जांच

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं। अगर उनके दल के हैं, तो और भी ज्यादा गलत हैं। भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है।

Advertisment
cm yogi adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ statement of CM Yogi Adityanath statement of CM Yogi in Agra statement of SP supremo Akhilesh Yadav statement of Akhilesh Yadav सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान आगरा में सीएम योगी का बयान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अखिलेश यादव का बयान सीएम योगी बोले बंटेंगे तो कटेंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें