हाइलाइट्स
-
सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा
-
1642 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
-
केयान डिस्टिलरी प्लांट का होगा लोकार्पण
रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव
CM Yogi Gorakhpur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार (5 और 6 अप्रैल) को गोरखपुर को 2842 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और औद्योगिक प्रगति का नवरात्र उपहार देंगे। वे शनिवार को GDA (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की 1642 करोड़ रुपये की लागत वाली 107 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री गीडा में 1200 करोड़ रुपये के निवेश वाली केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का लोकार्पण कर गोरखपुर को एथेनॉल उत्पादन का हब बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
107 विकास परियोजनाओं की सौगात
सीएम योगी चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को पैडलेगंज-आरकेबीके रिंग रोड का लोकार्पण, वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास, कार्निवाल पार्क का शुभारंभ और आवासीय योजना गोरक्ष एंक्लेव का उद्घाटन करने के साथ ही GDA की कुल 107 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन सभी विकास परियोजनाओं की सम्मिलित लागत 1642 करोड़ रुपये है। पैडलेगंज-आरकेबीके रिंग रोड महानगर के एक हिस्से में जाम की समस्या का समाधान करने में कारगर प्रोजेक्ट है।
55 करोड़ रुपये का हाउसिंग प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री रामगढ़ताल इलाके में GDA की शानदार आवासीय योजना गोरक्ष एंक्लेव का उद्घाटन भी करेंगे। 55 करोड़ रुपये के इस हाउसिंग प्रोजेक्ट को 4313 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत दो ब्लॉक में 86 बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं। उद्घाटन के अवसर सीएम योगी किसी एक या कुछ फ्लैट्स का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
रामगढ़ताल क्षेत्र का विकास
योगी सरकार रामगढ़ताल क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से चमका रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए निजी क्षेत्र की साझेदारी के तहत मेसर्स जेएसआर ने ऑल इन वन कार्निवाल पार्क विकसित किया है। यहां एडवेंचर पार्क, आर्केड जोन, बीआर पार्क, इंफ्लेटेबल पार्क और एम्यूजमेंट पार्क को तैयार किया गया है। इन व्यवस्थाओं में कई प्रकार के मनोरंजक गेम्स का आनंद उठाया जा सकेगा। समग्र रूप से इस कार्निवाल पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे।
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप जीडीए रामगढ़ताल के सामने 25 एकड़ में विस्तृत और 1410 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब एंड फाइव स्टार होटल का निर्माण कराने जा रहा है। इसका शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री के हाथों होगा। इसकी क्षमता 5000 व्यक्तियों की होगी। इसका निर्माण तीन साल में पूर्ण करने का लक्ष्य है। कन्वेंशन सेंटर में एलीट क्लब, आध्यात्मिक पुस्तकालय और इवेंट एंड एक्जीबिशन लॉन का भी प्रावधान किया गया है।
केयान डिस्टिलरी का लोकार्पण
शनिवार को 1642 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गीडा के सेक्टर 26 में केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के लिए केयान की तरफ से 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत केयान ने अनाज (चावल, मक्का) आधारित एथेनॉल प्लांट लगाया है। प्रथम चरण में इसकी उत्पादन क्षमता 3 लाख लीटर की है। तीन चरणों में इसके विस्तार के बाद कुल उत्पादन क्षमता दस लाख लीटर प्रतिदिन की हो जाएगी। इस प्लांट का शिलान्यास 12 अगस्त 2023 को सीएम योगी ने किया था और अब रविवार (6 अप्रैल 2025) को उन्हीं के हाथों उद्घाटन भी होने जा रहा है।
लखनऊ में CM योगी से मिले MP विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, यूपी दौरे पर दूसरे नेताओं से भी की मुलाकात
Lucknow News: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5 केडी लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को एक भेंट चिन्ह (स्मृति चिह्न) भी भेंट किया और दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…