Advertisment

सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा: 1498 करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात, 146 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर रहे। उन्होंने 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

author-image
Rahul Garhwal
CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit development projects Rs 1498 crore

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर को विकास की सौगात
  • 146 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
  • सीएम योगी बोले- यूपी की चर्चा विकास के लिए
Advertisment

रिपोर्ट - अंकित श्रीवास्तव

CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के विकास को और ऊंचाई देते हुए 1498 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने रोड कनेक्टिविटी, सीवरेज, चिकित्सा, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

CM बोले- यूपी 8 साल से माफियामुक्त, गुंडामुक्त, दंगामुक्त

इस अवसर पर मानबेला मैदान में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने वाली ताकतों ने यूपी का विकास करने की बजाय खुद का और परिवार का विकास किया। परिवार तक सिमटी ये ताकतें समाज को बांटने के लिए दंगा कराती थीं। डबल इंजन सरकार आने के साथ यूपी आठ साल से माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका है। यूपी की चर्चा अब सिर्फ विकास के लिए होती है।

सीएम योगी बोले-पीएम मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को देखा

[caption id="attachment_799197" align="alignnone" width="621"]CM Yogi Adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ[/caption]

Advertisment

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। जो विकास नहीं करा पाते, वे जाति, मत, भाषा, क्षेत्र, मजहब के नाम पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न कर समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं। मौका मिलने पर ऐसे लोग स्वयं और अपने परिवार के विकास के लिए कार्य करते हैं, जनता की भलाई के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को 2014 के पूर्व के भारत और 2017 के पूर्व के उत्तर प्रदेश की याद दिलाते हुए कहा कि तब भारत भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था, नौजवान किंकर्तव्यविमूढ़ थे। देश की सुरक्षा के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद की चुनौती थी। 10 वर्षों से आप सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को भी देखा है। नया भारत विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ रहा है। आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प को पूरा करते हुए विरासत और विकास का समन्वय स्थापित करते हुए नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है।

सुरक्षा की गारंटी में नई आभा बिखेर रहा उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी भी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी आभा बिखेर रहा है। आठ वर्षों में बदलते परिवेश और परिवर्तन को सभी लोगों ने देखा है। यहां अन्नदाता किसानों को सम्मान मिल रहा है। यहां नारी गरिमा और सुरक्षा की गारंटी है। व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी और नौजवानों को रोजगार की गारंटी है। यहां के हर जिले का विकास देखकर लोग वाह-वाह कहते हैं। नई पहचान बना रहे उत्तर प्रदेश में व्यापारी बिना भय के कारोबार करते हैं। नए-नए उद्यम लग रहे हैं तो बड़ी संख्या में रोजगार भी मिल रहा है। बहन और बेटियां बिना भय के स्कूल-कॉलेज और बाजार जा रही हैं।

आज का यूपी ओडीओपी और ओडीएमसी पर करता है काम

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुसहर भुखमरी से मरते थे तो बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या को मजबूर होते थे। परिस्थितियों में परिवर्तन करने की बजाय तबकी सरकारों ने समाज को जाति, क्षेत्र, मजहब के नाम पर बांटने और दंगा कराने का काम किया। दंगा कराने के बाद दोनों समुदायों से अलग अलग मिलकर उनका हितैषी बनने का दिखावा किया। उन्होंने कहा कि आज आठ साल से यूपी में दंगा नहीं, बिना भेदभाव विकास हो रहा है। आज का यूपी माफिया, गुंडा, दंगा से मुक्त होकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज) पर काम करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सक्षम बनाने के लिए दो करोड़ स्मार्टफोन-टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। स्थानीय कारीगरों और शिल्पियों के लिए ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाई जा रही है। स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। यूपी में कोई भूखों नहीं मर सकता, यहां 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

Advertisment

[caption id="attachment_799198" align="alignnone" width="1023"]CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit गोरखपुर को सौगात[/caption]

जीरो पॉवर्टी की तरफ बढ़े सरकार के कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के कदम जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ चले हैं। इसके लिए सरकार नए कार्यक्रम लेकर आ रही है। इसमें ऐसे परिवार जो किन्हीं भी कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उनको चिन्हित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद उन्हें एक ही दिन में, एक साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत संतृप्त किया जाएगा। ऐसे 15 लाख परिवारों को आवास योजना, आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के साथ ही उनके राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। जिन्हें पेंशन की जरूरत होगी उन्हें पेंशन दिलाया जाएगा और परिवार के बेरोजगार नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम ने की योजनाओं को नुकसान न पहुंचाने की अपील

Gorakhpur development projects Rs 1498 crore

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे विकास की योजनाओं को अनावश्यक रूप से नुकसान न पहुंचाएं। विकास का पैसा मेरा नहीं है बल्कि यह प्रदेश की 25 करोड़ जनता का पैसा, इसका दुरुपयोग न होने दें। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जब इसके कार्य आगे बढ़ेंगे तो इसकी गुणवत्ता ठीक रहे और कार्य समयबद्ध ढंग से हो इसके निगरानी की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के नागरिकों की इस बात के लिए तारीफ की कि गोरखपुर के किसी भी व्यक्ति ने विकास के मुद्दे पर कभी अड़चन नहीं आने दी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होगी फिल्म Piku

सीएम योगी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा यूपी-रवि किशन

विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 साल के कार्यकाल में गोरखपुर और उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके नेतृत्व में 25 करोड़ की राज्य वाले उत्तर प्रदेश में विकास, जन कल्याण और सुरक्षा का उत्कृष्ट माहौल बना हुआ है। योगी जी की सरकार बिना भेदभाव समाज के हर तबके का विकास कर रही है।

मेरठ में एक और कांड: पति बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, मैं सौरभ की तरह मारा जाऊंगा, पत्नी नशा करती है, उसके अवैध संबंध

Meerut husband complained wife: मेरठ में एक प्रकाशन कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है। पति का कहना है कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, मैं भी सौरभ की तरह मारा जाऊंगा, पत्नी नशा करती है, उसके 7 लड़कों से अवैध संबंध हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
cm yogi adityanath MP Ravi Kishan CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit Gorakhpur development projects Rs 1498 crore 146 projects in Gorakhpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें