हाइलाइट्स
-
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
-
गोरखपुर को मिलेगी विकास की सौगात
-
एम्स में बनेगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा रैन बसेरा
रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव
CM Yogi Adityanath Gorakhpur visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को विकास के नक्शे पर सतत निखारने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में वह शुक्रवार को गोरखपुर आ रहे हैं। गोरखपुर पहुंचकर वह एम्स में बनने वाले पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 44 करोड़ रुपये होगी।
एम्स आने वालों को नहीं होगी ठहरने की समस्या
बिहार, झारखंड और नेपाल से भी परिजन अपने मरीज को एम्स में दिखाने के लिये भारी संख्या में आते हैं। एम्स में रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजन को काफी दिक्कत होती है। कुछ दिन पहले ही बंसल न्यूज ने एम्स से जुड़ी समस्याओं पर खबर चलाई थी जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया।
500 बेड वाला रैन बसेरा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में मरीजों के परिजनों की सुविधा हेतु एक अत्याधुनिक 500 बेड की क्षमता का 5 मंजिला परिजन विश्राम सदन के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है। इस परियोजना का भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर 4 बजे करेंगे। यह 5 मंजिला परिजन विश्राम सदन लगभग 10,804 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनेगा, जिसमें 6 और 10 बेड की क्षमता वाले मल्ट्रीपल डॉरमेट्रीज उपलब्ध होंगी।
2 साल में बनेगा रैन बसेरा
बहुउद्देशीय नाइट शेल्टर में लिफ्ट, कैफेटेरिया, फार्मेसी, ग्रॉसरी शॉप जैसी आवश्यक सुविधाएं भी होंगी, जिससे मरीजों के साथ आए परिजनों को अत्यंत सहूलियत मिलेगी। इस परियोजना का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन करेगी और इसे पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड से वित्त पोषित किया जा रहा है। परियोजना की अनुमानित लागत 44 करोड़ है। इसे अगले 2 साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। यह विश्राम सदन एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए एक सुलभ, सुरक्षित, एवं सुविधायुक्त आवासीय समाधान प्रदान करेगा, जो जनकल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
1500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (19 तारीख) को गोरखपुर को करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 147 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 438 करोड़ 38 लाख 7 हजार रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह समारोह मानबेला में होगा।
कई परियोजनाओं की सौगात
गोरखपुर के लिए लोकार्पण और शिलान्यास की अनेक ऐसी परियोजनाएं हैं जिनसे जिले की रोड कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई मिलेगी। इनमें एक महत्वपूर्ण फोरलेन का प्रोजेक्ट भी शामिल है। उपहारों की बौछार वाली श्रृंखला में अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत सीवरेज की 233 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक की सीवरेज परियोजना का लोकार्पण होना है। ढांचागत बुनियादी सुविधाओं की अनेक परियोजनाओं की श्रृंखला में जिले के बांसगांव क्षेत्र को मुख्यमंत्री के हाथों 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का भी उपहार मिलेगा। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर को अपग्रेड करने के कार्य और जिला अस्पताल के विस्तार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास की कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
19 अप्रैल को लोकार्पण की प्रमुख परियोजनाएं
लोक निर्माण विभाग खंड-2 और खंड-3, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14, यूपी जलनिगम नगरीय, यूपीआरएनएसएस प्रखंड प्रथम, यूपीपीसीएल और यूपी सिडको की कुल 52 परियोजनाएं, लागत 438 करोड़ 38 लाख 7 हजार रुपये।
19 अप्रैल को शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं
लोक निर्माण विभाग खंड-2 और खंड-3, प्रांतीय खंड, भवन खंड, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14 व यूनिट-42, यूपीआरएनएसएस प्रखंड प्रथम, यूपीपीसीएल, यूपी सिडको और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की कुल 95 परियोजनाएं, लागत 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये।
ये खबर भी पढ़ें: UP के देवरिया में जमीन ना मिलने पर पति-पत्नी ने की भू-समाधि लेने की कोशिश, SDM ने कहा- दंपत्ति को कब्जा नहीं मिला…
ये सौगात होंगी खास (लागत 10 करोड़ रुपये से ऊपर)
रामगढ़ताल परियोजना आंतरिक मार्ग (नौकायन से देवरिया बाइपास शिवमंदिर तथा वाणिज्य कर भवन तक) फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण, लागत 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार।
कौड़ीराम-गजपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण, लागत 30 करोड़ 52 लाख 65 हजार रुपये।
बांसगांव में 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के भवन का लोकार्पण, लागत 13 करोड़ 89 लाख 58 हजार रुपये।
अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन सी-2 (पार्ट प्रथम) का लोकार्पण, लागत 223 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपये।
सहजनवा के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज के परिसर में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, लागत 10 करोड़ 43 लाख 75 हजार रुपये।
कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत 304 करोड़ 39 लाख 8 हजार रुपये।
भीटी-बांसगांव-गोला मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 81 करोड़ 1 लाख 11 हजार रुपये।
शंकरपुर-कम्हरियाघाट मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 17 करोड़ 23 लाख 6 हजार रुपये।
हर्रैया, भिलौरा, पेवनपुर, अहिरौली, छपिया, तालनवर होते हुए एकला मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 24 करोड़ 84 लाख 89 हजार रुपये।
जगदीशपुर सरैया ब्लॉक होते हुए देवरिया फोरलेन तक मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 24 करोड़ 83 लाख 92 हजार रुपये।
भटहट, बैलों, पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 14 करोड़ 70 लाख 96 हजार रुपये।
जगतबेला-डोमिनगढ़ रेलखंड के रहमत नगर माधवपुर रोड पर रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास, लागत 132 करोड़ 60 लाख 78 हजार रुपये।
बैरियाखास राप्ती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास, लागत 71 करोड़ 69 लाख 20 हजार रुपये।
जिला अस्पताल में वृहद सुधार-विस्तार कार्य का शिलान्यास, लागत 21 करोड़ 96 लाख 28 हजार रुपये।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर लेवल 2 को लेवल 1 में परिवर्तित करने के कार्य का शिलान्यास, लागत 38 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये।
शहरी क्षेत्र में भजन संध्या स्थल के निर्माण का शिलान्यास, लागत 12 करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपये।
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS इधर से उधर, मृणाली जोशी जौनपुर की नई CDO
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें एक अधिकारी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जबकि एक अधिकारी का तबादला रद्द कर दिया गया है और उन्हें पहले वाले पद पर ही काम करने को कहा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…