लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना pm awas yojana kist शहरी के तहत 3.42 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में तकरीबन 2409 करोड़ की दूसरी और तीसरी किस्त भेजी। गोरखपुर एनेक्सी सभागार में शाम को हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। बताया जा रहा है कि अकेले गोरखपुर में पीएम आवास योजना लिए 2200 लाभार्थियों को चयनित किया गया है।
अपना घर अपना ही होता है…प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 3,42,322 लाभार्थियों के खातों में ₹2,409 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण… https://t.co/rolehpFVKx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2021
बताया जा रहा है कि 1600 अभ्यर्थियों के खाते में अंतिम किस्त के रूप में 8 करोड़ 600 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में नौ करोड़ रुपये मिलेंगे। इस योजना में कुल 2.50 लाख रुपये मिलते हैं, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त के रूप में 1.50 लाख जबकि तीसरी व आखिरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम में पहली व दूसरी किस्त पाने वाले 150 लाभार्थियों को बुलाया गया।