Job Rojgar News in Hindi: गुरुवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पीएम ने दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराने के बाद अपने भाषण में एक लाख नौजवानों को पॉलिटिक्स में लाने की बात कही है। तो वहीं प्रदेश के सीएम ने 10 लाख युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
गुरुवार को यूपी विधानभवन में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्होंने योजना भी लॉन्च की।
10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं के लिए नई योजना युवा उद्यमी विकास अभियान की घोषणा की।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को अगले कुछ वर्षों में जॉब के लिए रेडी किया जाएगा। उन्होंने मंच से घोषणा की, कि 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
सीएम ने किया युवाओं को टारगेट
इंडिपेंडेस डे के मौके पर मंच से युवाओं को साधने हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दांव खेला है। सीएम योगी ने कहा है, कि इस योजना के नौकरी की जगह उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को लाभ मिलेगा। 10 लाख एमएसएमई (MSME Unit) इकाइयों के गठन के लिए सरकार कार्य करेगी। इसके जरिए 50 लाख रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे।
अब तक यूपी में कितने युवाओं को मिला रोजगार?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में अब तक के निवेश से 1 करोड़ 62 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
केंद्र और राज्य की योजनाओं को लेकर 62 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। सरकारी नौकरियों में पिछले सात सालों में साढ़े 6 लाख युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत जगह मिली है।
यह भी पढ़ें:
MP Sarkari Job: युवाओं से जुड़ी बड़ी खबर! CM यादव 15 अगस्त को भर्ती को लेकर कर सकते हैं बड़ी घोषणा