हाइलाइट्स
- गरीब परिवारों को दी जाएगी दुधारू गाय
- गोबर से बने पेंट का होगा सरकारी भवनों में उपयोग
- गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का होगा सरकारी भवनों में इस्तेमाल
CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत एक-एक दुधारू गोवंश (गाय) उपलब्ध कराया जाए। इससे इन परिवारों को गोसेवा का पुण्य और दूध के माध्यम से पोषण दोनों मिलेगा।
गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का होगा सरकारी भवनों में इस्तेमाल
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का प्रयोग अब सरकारी भवनों में भी किया जाए। इसके लिए पेंट बनाने वाले प्लांट्स की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही, गो आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित कराने की बात कही।
देसी गायों की होगी मंडल स्तर पर प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडल स्तर पर देसी नस्ल की गायों की प्रतियोगिता कराई जाए और अच्छे गो आश्रय स्थलों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गोशालाओं की आत्मनिर्भरता के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।
गो आश्रय स्थलों में हैं 11.49 लाख गोवंश
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि प्रदेश के 7,693 गो आश्रय स्थलों में 11.49 लाख गोवंश संरक्षित हैं। इन स्थलों की सीसीटीवी निगरानी हो रही है और नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है। सीएम ने निर्देश दिए कि हर आश्रय स्थल पर केयरटेकर की नियुक्ति, समय पर वेतन, भूसा बैंक की स्थापना और हरे चारे व चोकर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
खाद्यान्न उत्पादन में हुआ ऐतिहासिक इजाफा
सीएम योगी ने कृषि विभाग की समीक्षा में बताया कि प्रदेश में 8 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में 167.66 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि दर्ज की गई है। 2016-17 में जहां उत्पादन 557.46 लाख मीट्रिक टन था, वह 2024-25 में बढ़कर 725.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है।
कृषि को बनाएंगे आत्मनिर्भरता का आधार
सीएम योगी ने कहा कि अब कृषि केवल जीविका नहीं, बल्कि समृद्धि और आत्मनिर्भरता का आधार बनेगी। किसानों को श्री अन्न और प्राकृतिक खेती के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा, जलवायु क्षेत्र के अनुसार बीज विकास, किसानों से बीज खरीद में वृद्धि और लखनऊ में चौधरी चरण सिंह बीज पार्क की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी।
UP Teacher Transfers 2025: सरकारी शिक्षक ध्यान दें! इस दिन होगा आपका ट्रांसफर, जारी हो गया आदेश, पढ़ें डीटेल्स
उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए पारस्परिक अंतरजनपदीय (Inter-District) और अंतर्जनपदीय (Intra-District) ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने ट्रांसफर की समयसारिणी जारी कर दी है। नया सत्र शुरू होने से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें