MPPSC News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के रवीन्द्र भवन में MPPSC के साल 2019-20 के लिए चयनित 686 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। सीएम नवागत अधिकारियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। साथ ही नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के विज़न से अवगत भी कराया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य
बता दें, कि सरकार के इस कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य MPPSC परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करना है। इसके अलावा नए अधिकारियों (MPPSC News) को गुड गर्वनेंस के साथ सतत् विकासों के लक्ष्य और मध्यप्रदेश शासन के विजन से अवगत कराना होता है।
संबंधित खबर:MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट
MPPSC में चयनित कुल 686 अभ्यर्थियों हैं, जिनमें 187 अनारक्षित हैं, पिछड़ा वर्ग के 157 हैं, अनुसूचित जाति के 110 हैं, अनुसूचित जनजाति 150 और 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।
संबंधित खबर:MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट
इन विभागों में किया जाएगा पदस्थ
जो कि नवागत अधिकारी वाणिज्यिक कर विभाग, (वाणिज्यिक कर, पंजीयन, आबकारी), कार्मिक विभाग, वित्त विभाग, राजस्व विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, स्कूल शिक्षा, गृह विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, श्रम विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जनसम्पर्क विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, जेल विभाग और सहकारिता विभाग में पदस्थ होंगे। (MPPSC News)