Advertisment

MP News: सीएम यादव ने ली बैठक, मप्र में होंगे महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम, मकर संक्रान्ति पर्व पर स्थानीय खेलों का हो आयोजन

MP News: मप्र में आगामी 10 से लेकर 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: सीएम यादव ने ली बैठक, मप्र में होंगे महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम, मकर संक्रान्ति पर्व पर स्थानीय खेलों का हो आयोजन

इंदौर। MP News: मप्र में आगामी 10 से लेकर 15 जनवरी तक महिला सशक्तीकरण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सीएम मोहन यादव ने इंदौर में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

Advertisment

इसमें उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर (MP News) चाइनेज माजे पर पूर्णत: रोक लगाई जाए। सीएम में पंतगबाजी के साथ अन्य स्थानीय खेलों के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

बैठक में सीएम ने (MP News) स्थानीय कार्यक्रमों में वैज्ञानिकों के साथ भजन मण्डलियों को भी न्योता दिया जाए। सीएम ने कहा 10 जनवरी को प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में राशि भेजी जाएगी। सीएम यादव ने कहा 10 से 15 जनवरी तक प्रदेश में महिला सशक्तीकरण किए जाए। इनकी कार्ययोजना अधिकारी तैयार करें।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1743689401992114350

12 जनवरी को मनाया जाएगा युवा दिवस

बैठक में सीएम में कहा मकर संक्रान्ति पर्व पर (MP News) विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा इसके साथ ही 12 जनवरी को युवा दिवस है। इस अवसर भी विवेकानंद जी से संबंधित कार्यक्रम होंगे। स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को उनके सांस्कृतिक अवदानों के बारे में परिचर्चाएं, निबंध लेखन, संभाषण और गोष्ठियां आयोजित की जाए। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और भोपाल से मुख्य सचिव वीरा राणा भी शामिल हुईं।

Advertisment

महिलाओं से जुड़े रोजगार पर भी हों कार्यक्रम

सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के अनुरूप 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तीकरण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इस दौरान महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये क्रियान्वित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं से जुड़े रोजगार पर कार्यक्रम किए जाए।

अवैध बाल संरक्षण गृहों को लेकर दिए निर्देश

सीएम डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में कोई भी अवैध बाल संरक्षण गृह संचालित नहीं हो. अवैध बाल संरक्षण गृह पाये जाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसके लिये सतत निरीक्षण भी करते रहें।

ये भी पढ़ें :

Vishnu deo Sai: ST मोर्चा की बैठक में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, युवक-युवती सम्मेलन में नए जोड़ों को दी ये सीख

Advertisment

Baikunthpur News: जूनियर डॉक्टरों की सामुहिक छुट्टी पर जाने से इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर बढ़ी समस्या

China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून

Shahdol: रेत माफिया का पुलिस टीम पर हमला, TI समेत दो पुलिसकर्मी घायल; अवैध रेत पकड़ने पहुंची थी पुलिस

Advertisment

Shahdol: रेत माफिया का पुलिस टीम पर हमला, TI समेत दो पुलिसकर्मी घायल; अवैध रेत पकड़ने पहुंची थी पुलि

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Makar Sankranti Festival 2024 Women Empowerment Program 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें