रायपुर। Vishnu deo Sai. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में सीएम साय सबसे पहले सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय ने सभी युवक-युवतियों को आशीर्वाद और अपनी शुभकामनाएं दी।
संबंधित खबर:Jashpur News: सीएम बनने के बाद पहली बार गृह नगर पुहंचे विष्णुदेव साय, कुलदेवता के मंदिर में की पूजा
शादी दो परिवारों को बांधती है
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि- इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए लाभदायी होते हैं। शादी दो परिवारों को कई पीढ़ियों तक बांध देती है। उन्होंने सभी नए जोड़ों को दांपत्य जीवन सुखद होने की शुभकामना दी।
संबंधित खबर:CG News: विष्णुदेव सरकार देगी किसानों बकाया बोनस, 25 दिसबंर को खाते में आएगी राशि
सीएम ने की बाबा गुरु घासीदास की पूजा
सीएम साय ने बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान भंडारपुरी गद्दीनशीन धर्मगुरु बाल दास साहब, पूर्व राज्य सभा सांसद भूषण जांगड़े, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहब भी मौजूद रहे।
संबंधित खबर:
ST मोर्चा की बैठक में हुए शामिल
इस कार्यक्रम के बाद सीएम साय बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ST मोर्चा की बैठक में शामिल हुए। अब सीएम दोपहर में राजिम जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को सीएम रायपुर के सुदर्शन संस्थानम परिसर जाएंगे जहां वो शंकराचार्य से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Baikunthpur News: जूनियर डॉक्टरों की सामुहिक छुट्टी पर जाने से इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर बढ़ी समस्या
China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून