Advertisment

CM Sai Writtes To PM Modi: सीएम साय ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भावुकता और गौरव का पल

CM Sai Writtes To PM Modi: सीएम ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- प्राण-प्रतिष्ठा भावुकता और गौरव का पल, ननिहाल में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं

author-image
Bansal News
CM Sai Writtes To PM Modi: सीएम साय ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भावुकता और गौरव का पल

हाइलाइट्स

  • सीएम साय ने PM मोदी को लिखा पत्र
  • रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भावुकता और गौरव का पल- साय 
  • ननिहाल में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं - साय 
Advertisment

रायपुर। CM Sai Writtes To PM Modi: सीएम साय ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखा है। साय ने पत्र में लिखा, ‘’भारतीय जनमानस के इस सपने को आकार देने के पीछे करोड़ों रामभक्तों और सैकड़ों बलिदानियों के साथ आपके संकल्प की अहम भूमिका रही।‘’

इसके साथ उन्होंने रामलला की प्रण-प्रतिष्ठा और  माता शबरी का जिक्र करते हुए पीएम को धन्यवाद कहा है। उन्‍होंने लिखा, रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ में  लोगों की खुश का ठिकाना नहीं रहा। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तिथि को रामोत्सव के रूप में मनाया गया है।

[caption id="attachment_296852" align="alignnone" width="512"]publive-imageसाय ने PM मोदी को लिखा पत्र[/caption]

Advertisment

प्राण-प्रतिष्ठा भावुकता और गौरव का पल

सीएम साय ने पत्र में लिखा, अयोध्‍या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का दिन भावुकता और गौरव का पल रहा। मैंने इस अवसर को माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण से करने का तय किया था।

सीएम साय ने पीएम मोदी के नाम पत्र में लिखा, आपके ओजमयी, गरिमामयी और यशस्वी संबोधन को सुनना हम सबके लिए प्रेरणादायी रहा। संबोधन के दौरान आपने माता शबरी की प्रतिक्षा का भी स्‍मरण किया। आपने कहा कि सुदूर कुटिया में जीवन गुजारने वाली मेरी आदिवासी मां शबरी का ध्यान आते ही अप्रतिम विश्वास जागृत होता है।

[caption id="attachment_296853" align="alignnone" width="512"]publive-imageसाय ने PM मोदी को लिखा पत्र[/caption]

Advertisment

मां शबरी तो कब से कहती थी राम आएंगे

उन्‍होंने लिखा, माता शबरी तो कब से कहती थी राम आएंगे। हर भारतीय में जन्मा यही विश्वास सक्षम भव्य भारत का आधार बनेगा। यही तो देव से देश और राम से राष्ट्र चेतना का विस्तार है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें