Chattisgarh News: आज सीएम विष्णुदेव साय जशपुर और दुर्ग जाएंगे. जहां वे सुबह 11:30 बजे कंडोरा गांव के माता पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जिसके बाद जशपुर के लोधमा गांव में श्रीमद भगवद ज्ञान यज्ञ समापन कार्यक्रम पहुचेंगे. जशपुर से दोपहर 2:15 बजे मुख्यमंत्री साय दुर्ग रवाना होंगे.
जहां सीएम साय दोपहर 3:40 बजे मंत्रियों और विधायकों (Chattisgarh News) का सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस समारोह में शामिल होंगे.
आज जशपुर और दुर्ग जाएंगे सीएम विष्णुदेव साय, माता पितृ पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल | @vishnudsai
.#Vishnudeosai #jashpur #durg #Chhattisgarh #CGNews #raipur pic.twitter.com/L5ny3kWSts— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 11, 2024
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री साय 12.30 बजे ग्राम कण्डोरा पहुचेंगे.
12.40 बजे ग्राम लोधमा में ’श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दोपहर 1.40 बजे कार द्वारा ग्राम बगिया का दौरा करेंगे.
जहाँ से 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.30 बजे दुर्ग जाएंगे.
दुर्ग में 3.40 बजे कंचना धुरवा देवालय सिविल लाईन में आयोजित (Chattisgarh News) मंत्री एवं विधायकों के सम्मान समारोह तथा शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.