Advertisment

CM Vishnudeo Sai Visit Delhi: अमित शाह ने नक्‍सली मोर्चे पर छत्‍तीसगढ़ के लिए कही बड़ी बात, नक्‍सलवाद को लेकर की चर्चा

CM Vishnudeo Sai Visit Delhi: अमित शाह ने नक्‍सली मोर्चे पर छत्‍तीसगढ़ के लिए कही बड़ी बात, नक्‍सलवाद को लेकर की चर्चा

author-image
Sanjeet Kumar
CM Vishnudeo Sai Visit Delhi

CM Vishnudeo Sai Visit Delhi

CM Vishnudeo Sai Visit Delhi: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री का दिल्‍ली दौरा है। सीएम विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली में आयोजित नक्‍सली मामलों को लेकर बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की।

Advertisment

अमित शाह ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ (CM Vishnudeo Sai Visit Delhi) सरकार ने बेहतर काम किया है, छत्‍तीसगढ़ सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध जारी अभियान को बड़ी सफलताएं मिल रही है।

सीजी में नया अभियान चलाया

शाह ने कहा कि हमारी सरकार (CM Vishnudeo Sai Visit Delhi) डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपना रही है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में विकास का नया रोडमैप बनाकर नया अभियान चला रही है।

उन्‍होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव-गांव विकास पहुंचा है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में पहली बार चुनाव के दौरान पहली बार मतदान हुआ है। सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण पर भी रोक लगाई है। मोदी सरकार राज्‍यों के समन्‍वय से देश से नक्‍सलवाद को पूरी तरह से खत्‍म कर देगी।

Advertisment

साय सरकार में अब तक 194 से ज्‍यादा नक्‍सली ढेर

शाह ने जानकारी दी कि LWE से लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में चल रही है। 2026 मार्च तक देश नक्‍सलवाद (CM Vishnudeo Sai Visit Delhi) की समस्‍या से मुक्ति पा लेगा। LWE का 85 फीसदी कैडर स्ट्रैंथ छत्तीसगढ़ में सिमट गया है। छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक 194 नक्‍सली मारे गए हैं।

801 नक्‍सलियों ने घर वापसी कर हथियार छोड़े हैं। 742 नक्सलियों ने सरेंडर कर हथियार डाल दिए हैं। वहीं उन्‍होंने नक्सलवाद से जुड़े युवाओं से अपील की है कि हथियार छोड़ें, मुख्यधारा में लौट आएं। अपना योगदान देश के विकास में दें।

एक साल पहले दिए थे निर्देश

देशभर से नक्‍सलवाद (CM Vishnudeo Sai Visit Delhi) को खत्‍म करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने एक साल पहले यानी 6 अक्‍टूबर 2023 को बैठक आयोजित की थी। बैठक में अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद को जड़ से खत्‍म करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन्‍ही दिशा-निर्देशों के परिपालन में छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए अभियान जारी है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Shadi Muhurat 2024: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे देवउठनी एकादशी पर शादी की तैयारी, इस बार बड़ी ग्यारस पर नहीं बजेगी शहनाई

लगातार कुनवा कम हो रहा

गृहमंत्री शाह ने मोदी सरकार (CM Vishnudeo Sai Visit Delhi) की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार की रणनीति से वर्ष 2010 के मुकाबले 2023 में हिंसा में 72 प्रतिशत व मृत्यु में 86 प्रतिशत की कमी है। वामपंथी उग्रवाद अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।

केन्द्र सरकार ने नक्‍सलवाद से प्रभावित राज्यों के इलाकों तक विकास की योजनाएं पहुंचाने काम शुरू किया है। इसके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इस दौरान नक्‍सल प्रभावित इलाकों में सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 14,400 किमी सड़क निर्माण किया गया है। वहीं करीब 6000 मोबाइल टावर भी अब तक लगाए गए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Ratan Tata Hospitalised: रतन टाटा ने तबियत बिगड़ने की अफवाहों पर लगाई रोक, बोले- रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए गए थे अस्पताल

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News amit shah Naxalite encounter CG Politics cg politics news CG Naxalite CG Naxalite News CG Naxalites Chhattisgarh Naxalite CM Vishnudeo Sai Visit Delhi Union Home Minister meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें