CM Sai Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सीएम हाउस में गृह विभाग की बैठक ले रहे हैं। बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है। इस मीटिंग में गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद हैं। साथ ही प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CM Sai Meeting) में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने में बीजेपी सरकार कमजोर पड़ रही है। यह आरोप कांग्रेस यानी विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे हैं। इन्ही आरोपों को बीजेपी लगातार खारिज कर रही है। इसी के साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए बैठक बुलाई है।
पुलिस विभाग के काम की समीक्षा
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हाई लेवल मीटिंग (CM Sai Meeting) में पुलिस विभाग के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बने हालात और विपक्ष के हमले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने पुलिस विभाग के काम में कसावट लाने समीक्षा बैठक की है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा: सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
नक्सल मामलों की भी की जा रही चर्चा
बैठक में पुलिस विभाग के साथ-साथ नक्सल (CM Sai Meeting) मामलों को लेकर भी चर्चा की जा रही है। नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान को तेज करने और यदि नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने, आर्थिक मदद करने समेत नक्सली मामलों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में जानलेवा तंत्र साधना: सक्ती में दो सगे भाइयों की बंद कमरे में मौत, 2 बेहोश, दो की दिमागी हालत बिगड़ी