/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KxjmN7BB-CG-News.webp)
CG News
हाइलाइट्स
सीएम ने रतनपुर में की बड़ी घोषणाएं
100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा
कल्चुरि कलार समाज को 1 करोड़
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कल्चुरि कलार समाज के महोत्सव में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज के उत्थान और क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने रतनपुर में 100 बिस्तर के अस्पताल और 1 करोड़ रुपये के सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।
मां महामाया के दर्शन कर मांगी खुशहाली की दुआ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम से पहले रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने राज्य की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि मां महामाया के आशीर्वाद से ही छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है।
“कल्चुरि कलार समाज का इतिहास गौरवशाली”
सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि कल्चुरि कलार समाज का इतिहास बेहद समृद्ध और गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने शिक्षा, व्यापार और सामाजिक उत्थान में हमेशा अहम योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ में हमारी परंपरा रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ते भी नहीं।”
100 बिस्तर के अस्पताल और सामुदायिक भवन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने रतनपुर की जरूरतों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने 100 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण और कल्चुरी समाज के सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से न सिर्फ रतनपुर बल्कि आसपास के गांवों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
रतनपुर के कायाकल्प की तैयारी
सीएम साय ने कहा कि रतनपुर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर है, जिसे राज्य और केंद्र सरकार मिलकर विकसित करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रतनपुर के सर्वांगीण विकास के लिए विस्तृत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद रतनपुर का कायाकल्प होगा।
मंत्री और विधायक भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजेश अग्रवाल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और कलार समाज के प्रमुख सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंच से समाज के नेताओं ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया और सरकार की विकासपरक घोषणाओं के लिए धन्यवाद दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें