/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-NEWS-40.jpg)
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचकर आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से विभिन्न माँग भी की गई।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, आदिवासी विधायकों के अलावा आदिवासी समाज के प्रदेश प्रमुख, सभी जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही ये बात
मुख्यमंत्री साय ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की प्रदेश में 32 फीसदी आबादी है.सबकी अपेक्षा रही आदिवासी मुख्यमंत्री बने।
साथ ही उन्होनें कहा कि आदिवासियों की उम्मीद को किसी ने पूरा किया तो पीएम मोदी और बीजेपी है। मोदी जी दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता है। दुनिया मे हमारे देश का डंका बज रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1736660045025161716
पीएम मोदी ही है, जिन्होंने आदिवासी समाज को महत्व दिया। सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी है।
मोदी की गारंटी के सभी वादों को हम पूरा करेंगे.
आदिवासी समाज ने सीएम से की ये मांग
सीएम साय के समक्ष आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने मांग पत्र रखा है। जिसमें आदिवासियों के लिए विशेष भारती अभियान चलाने, पदोन्नति में आरक्षण लाभ दिलाने और आदिवासी के फर्जी प्रमाणपत्र पर कर रहे नौकरी को निरस्त करने की मांग की गई है।
साथ ही स्थानीय भर्ती की शुरुआत किए जाने की मांग की, 33% आरक्षण के अनुरूप प्रदेश में 11 कलेक्टर और 11 एसपी नियुक्त किए जाने की मांग मांग की गई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: पूर्व CM शिवराज को अचानक दिल्ली से क्यों आया बुलावा, जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
Umesh Pal Case: उमेश पाल केस में शामिल नफीस बिरयानी को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान तोड़ा दम
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें