/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CM-Camp-Office.jpg)
CM Camp Office: सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी के साथ गृहग्राम बगिया के मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया. कैंप कार्यालय में जनता की समस्याओं और विचारों को सुना जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले स्थित अपने गृह ग्राम बगिया मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का धर्मपत्नी के साथ शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्देश्य जनता अपनी बातों को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सकें और मुख्यमंत्री जनता का निकट एवं निरन्तर संपर्क बना रहे इस उद्देश्य से कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है.
संबंधित खबर:
The Naxal Story: बस्तर द नक्सल स्टोरी का टीजर हुआ रिलीज, दबंग IPS के किरदार में नजर आएंगी अदा शर्मा
जनता और प्रशासन के बीच बैठे तालमेल
आम जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना एवं प्रशासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना भारतीय प्रशासन के लिए सचमुच चुनौती भरा कार्य है। इस समस्या का समाधान तभी संभव है.
जब प्रशासन को जनसाधारण की प्रवृत्ति एवं सोच का सही ज्ञान हो सके. जनता और प्रशासन में सही तालमेल रहे और जनता के विचारों को सुना जाएगा.
इसके साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
मुख्यमंत्री श्री साय जी ने कहा कि लोग अपने विचारों और समस्याओं को हम तक पहुंचा सकते हैं.इस कारण से उनके बीच एक सकारात्मक संबंध स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की व्यवस्था की गई है.
यह कैंप कार्यालय आम जनता की समस्याओं और विचारों का सम्मान करते हुए सार्थक समाधान का प्रयास करेगा. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस कैम्प कार्यालय में अभी आकाश गुप्ता को बैठाया गया है और आगे अधिकारी को यहां का प्रभार दिया जाएगा.
जिन्होंने कैंप कार्यालय का संपर्क नंबर 07764-250061, 07764-250062, 07764-250068 जारी किये हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें