रायपुर। Vishnu Deo Sai News. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai News) गुरुवार को रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे। यहां सीएम साय ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला
कानून व्यवस्था ठीक करेंगे-सीएम
सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि- मंत्रियों के विभागों की सूची राजपत्र में प्रकाशित होगी। दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए साय ने कहा कि- सभी मंत्री पूरी निष्ठा के साथ अच्छा से अच्छा काम करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि- भ्रष्टाचार के कारण पिछले सरकार की दुर्गति हुई, बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ठीक रहेगी।
नागपुर सम्मेलन पर कसा तंज
कांग्रेस के नागपुर सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai News) ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- कांग्रेस पार्टी एक डूबती नैया है। पार्टी में जमकर गुटबाजी है, जिसके चलते ये कोई काम नहीं कर पाते। 75 साल भारत पर राज करके कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा है।
संबंधित खबर:CG News: सीएम विष्णुदेव साय आदिवासी समाज सम्मान समारोह में हुए शामिल, पदाधिकारियों ने सौपां मांग पत्र
राहुल की यात्रा पर साधा निशाना
राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ पर भी सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai News) ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि- आने वाले समय में इस पार्टी के कार्यकर्ता कुछ भी यात्रा करें लें, ये जनता की नजरों से गिर चुके हैं। इनका कुछ भला नहीं हो सकता। सीएम साय ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
संबंधित खबर:CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने ली पहली कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
कई कार्यक्रमों में की शिरकत
रायगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai News) ने प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम में हितग्राहियों को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन और कुछ लाभार्थियों को चेक बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि- पीएम मोदी की गारंटी की वजह से हमने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाई है। हमने जो वादे प्रदेश की जनता से किए हैं, वो सभी पूरे किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
MP CABINET:आज दिल्ली से लौटेंगे सीएम मोहन यादव, मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का कर सकते हैं ऐलान
MP Weather Update: ज्यादातर इलाकों में छाया घना कोहरा, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम