रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होने मोदी की गारंटी में किए एक चुनावी को पूरा करते हुए 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दे दी है।
बता दें कि कैबिनेट की इस बैठक में सिर्फ एक प्रस्ताव पर मुहर लगी है। सीएम विष्णुदेव, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा समेत सभी सचिव मौजूद रहे।
सीएम ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद
बैठक के बाद CM विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘हम लोगो ने कल्पना नहीं की थी…उससे बड़ी सफलता दिलाने का काम किया है।’’
उन्होने कहा, पहली कैबिनेट बैठक में ‘मोदी की गारंटी’ के तहम 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है।
कांग्रेस पर बोला हमला
साय ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने पिछले 5 साल में प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया था। इसलिए अब पिछली सरकार ने क्या किया इसे छोड़ दीजिए, अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार हैं।
सीएम ने आदिवासियों को लेकर कहा, ‘’जितना मान और सम्मान बीजेपी ने बढ़ाया है, वो किसी ने नही बढ़ाया है।
इसके अलावा उन्होने कहा, बस्तर नगरनार में स्क्रेप की चोरी की जानकारी मिली है, जिसके लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
CG News: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन, दिल्ली से तय होगा नाम
CG News: कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को 6 साल के लिए किया निलंबित, इनके खिलाफ की थी बयानबाजी
CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने किया विस्फोट, एक जवान शहीद
Visakhapatnam Fire Incident: विशाखापत्तनम के इंडस अस्पताल में लगी भीषण आग, 50 मरीजों को बचाया