जगदलपुर। CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने गुरूवार को स्वच्छता दीदियों को 83 ई-रिक्शा वितरण किए। इसके साथ ही उन्होंने बुरुदवाडा सेमरा में 3 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित सिरी एमआरसी और समृद्धि एमआरएफ का लोकार्पण किया है।
जनकारी के मुताबिक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जगदलपुर जनपद के 10 गाँव की स्वच्छता दीदियों को ई-रिक्शा वितरण किए गए हैं। सीएम ने महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ चर्चा भी की।
सीएम साय ने बस्तर को 100 करोड़ 42 लाख 28 हजार से अधिक राशि के 195 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर सौगात दी।
संबंधित खबर- CG ‘Gatha ShriRam Mandir Ki’: रायपुर में आयोजित होगी ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’, सीएम साय होंगे शामिल
सीएम की बड़ी घोषणाएं
महाविद्यालय खोलने की घोषणा- सीएम विष्णुदेव साय ने नगरनार और किलेपाल में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है।
CGPSC के दौषियों पर होगी कार्रवाई- सीएम साय ने कहा कि CGPSC घोटाला कर बच्चों के साथ खिलवाड़ हुआ था। मोदी जी ने कहा था इस पर कार्रवाई होगी। हमने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर होगी।
एकमुश्त मुलेगी धान की राशि- साय ने कहा कि धान को 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। अभी समर्थन मूल्य दिया जा रहा है और बाकी राशि एकमुश्त जल्द ही दी जाएगी।
महतारी वंदन योजना का जल्द मिलेगा लाभ- सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत साल भर के 12 हजार रूपए भी जल्द जारी किया जाएंगे।
तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस योजना – साय ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस योजना भी जल्द शुरू होगी, जिसके तहत 4500 रूपए बोनस दिया जाएगा।
रामलला योजना होगी शुरू- साय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। हम सरकारी खर्चे में छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे। इसके लिए रामलला योजना शुरू की जा रही है। हमारी सरकार मोदी की हर गारंटी को पूरी करेगी।