हाइलाइट्स
-
सीएम साय ने अपने नाती के लिए लिखी कविता
-
मस्ती का वीडियो सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
-
कल बस्तर सीट पर होगा पहले चरण का चुनाव
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनाव की व्यस्त दिनचर्या के बीच अलग अंदाज में दिखे हैं. सीएम साय का राजनेता वाला रूप तो आपने देखा ही होगा लेकिन अब सीएम साय कविता करते नजर आ रहे हैं. दरअसल सीएम साय ने आज अपने नाती के साथ वीडियो बनाया है. जिसमें उन्होंने अपने नाती के लिए कविता भी लिखी है.
वेदांश के साथ बनाया वीडियो
सरकारी दायित्वों के इतर एक नाना के तौर पर सीएम (CM Vishnudeo Sai) अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं. अपने नाती वेदांश के साथ सीएम ने ऐसे ही कुछ क्षण बिताए. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सीएम साय की नाती के साथ मस्ती का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
प्यारा लगे मुझे मेरा नाती,
इसकी हर शरारत मुझे भाती।
इसकी प्यारी सी मुस्कान,
जैसे मिठाई की दुकान।
इसका सब पर चले जादू,
चाहे नानू हो या दादू।
मेरे घर आंगन का उजियारा
मेरा नाती "वेदांश" सबसे प्यारा। pic.twitter.com/nuB6LRDx0i— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 18, 2024
CM Vishnudeo Sai ने लिखी कविता
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने नाती वेदांश के साथ मस्ती का वीडियो जारी किया है. इसके साथ उन्होंने कविता भी लिखी है. दिल छू लेने वाली कविता वाला मुख्यमंत्री का यह वीडियो पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.
सीएम साय की कविता
प्यारा लगे मुझे मेरा नाती,
इसकी हर शरारत मुझे भाती।
इसकी प्यारी सी मुस्कान,
जैसे मिठाई की दुकान।
इसका सब पर चले जादू,
चाहे नानू हो या दादू।
मेरे घर आंगन का उजियारा
मेरा नाती “वेदांश” सबसे प्यारा।
बता दें छत्तीसगढ़ में कल बस्तर में कल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होगा. इसके लिए तैयारी पूर हो गईं हैं. नक्सल क्षेत्र में चुनाव के लिए सेना की मदद ली जा रही है. बस्तर के कई इलाकों में भारी सैन्य और पुलिस बल मतदान केंद्रों पर ड्यूटी देगा.
यह भी पढ़ें: CG News: सीवर लाइन में सफाई करने उतरे 2 मजूरों की मौत, हर साल होती हैं सैंकड़ौं मौत, शासन-प्रशासन रहता है बेखबर