Advertisment

CM विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा: 10 दिन जापान और दक्षिण कोरिया में रहेंगे मुख्यमंत्री, निवेशकों से होगी सीधी मुलाकात

CM Vishnudeo Sai Foreign Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 10 दिन के विदेश दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। इस दौरे में निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
CM Vishnudeo Sai Foreign Visit

CM Vishnudeo Sai Foreign Visit

CM Vishnudeo Sai Foreign Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से अपने पहले विदेश दौरे (Foreign Visit) पर रवाना होंगे। यह 10 दिन का प्रवास जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में होगा, जिसमें राज्य के औद्योगिक विकास (Industrial Growth) और विदेशी निवेश (Foreign Investment) को बढ़ावा देने पर खास जोर दिया जाएगा।

Advertisment

मुख्यमंत्री के साथ शीर्ष अफसरों की टीम भी

सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी रहेंगे। यह उच्च स्तरीय टीम विदेशी उद्योगपतियों (International Business Leaders), निवेशकों (Investors) और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (Infrastructure Developers) से मुलाकात करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए उद्योग और रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।

[caption id="attachment_878037" align="alignnone" width="1097"]CM Vishnudeo Sai Foreign Visit CM विष्णुदेव साय जाएंगे विदेश[/caption]

जापान में उद्योग और तकनीकी सहयोग पर चर्चा

21 अगस्त को दिल्ली से रवाना होकर मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudeo Sai Foreign Visit) सीधे जापान पहुंचेंगे। वहां वे स्थानीय इंडस्ट्री (Local Industry), टेक्नोलॉजी पार्टनर्स (Technology Partners) और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों (Infrastructure Companies) से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का मकसद राज्य में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing Sector), टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (Technology Transfer) और ग्रीन एनर्जी (Green Energy) प्रोजेक्ट्स को आकर्षित करना है।

Advertisment

दक्षिण कोरिया में दूसरे चरण की मीटिंग्स

जापान के बाद सीएम साय और उनकी टीम दक्षिण कोरिया (South Korea) जाएंगे। यहां ऑटोमोबाइल (Automobile Industry), शिप बिल्डिंग (Ship Building), आईटी सेक्टर (IT Sector) और स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट (Smart City Development) जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर बात होगी।

ये भी पढ़ें:   CG News: साय कैबिनेट का विस्तार 21 अगस्त से पहले, 3 नए मंत्री लेंगे शपथ; सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग से नए चेहरे

31 अगस्त को दिल्ली वापसी, निवेश प्रस्तावों की घोषणा संभव

दौरे का समापन 31 अगस्त की शाम को होगा, जब सीएम साय दिल्ली लौटेंगे। उम्मीद है कि इस दौरे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) कई बड़े निवेश प्रस्ताव (Investment Proposals) और एमओयू (MoU Agreements) की घोषणा कर सकती है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG News: साय कैबिनेट का विस्तार 21 अगस्त से पहले, 3 नए मंत्री लेंगे शपथ; सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग से नए चेहरे

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

CM Vishnudeo Sai News Vishnudeo Sai Japan Visit Vishnudeo Sai South Korea Trip Chhattisgarh Foreign Investment Chhattisgarh Industrial Growth Japan South Korea Investment Meetings CM Foreign Visit Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai Foreign Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें