Advertisment

CG Olympic Association: मुख्‍यमंत्री के साथ ये पद भी संभालेंगे छत्‍तीसगढ़ के मुखिया? विष्‍णुदेव साय ने दी सहमति

CG Olympic Association: मुख्‍यमंत्री के साथ ये पद भी संभालेंगे छत्‍तीसगढ़ के मुखिया ? विष्‍णुदेव साय ने दी सहमति

author-image
Sanjeet Kumar
CG Olympic Association

CG Olympic Association

CG Olympic Association: छत्‍तीसगढ़ ओलंपिक संघ अध्‍यक्ष का कार्यकाल खत्‍म 20 अगस्‍त 2024 को समाप्‍त हो रहा है। इसी के चलते अब प्रदेश के खेल संघों ने नए अध्‍यक्ष की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

नए अध्‍यक्ष के रूप में खेल संघ (CG Olympic Association) के पदाधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के नाम पर सहमति जताई है। इसके साथ ही सभी 30 खेलों के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात की।

30 खेलों के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात की। इसी दौरान सीएम से खेल संगठनों ने छत्‍तीसगढ़ ओलंपिक संघ (CG Olympic Association) का अध्‍यक्ष बनने की अपील की। इस अपील को सीएम विष्‍णुदेव साय ने स्‍वीकार कर ली है। उन्‍होंने संघ का अध्‍यक्ष बनने पर सहमति दी है।

सीएम साय की सहमति से उत्‍साह

सीएम साय के छत्‍तीसगढ़ ओलंपिक में संघ का अध्‍यक्ष बनने की सहमति के बाद छत्‍तीसगढ़ खेल जगत में उत्‍साह है। वहीं प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए भी यह अच्‍छी खबर है। प्रदेश का मुख्‍यमंत्री यदि छत्‍तीसगढ़ ओलंपिक संघ का अध्‍यक्ष रहेगा तो खिलाड़ियों की हर मांग पूरी हो सकेगी। इसके साथ ही उनकी हर समस्‍या का समाधान आसानी से हो सकेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Health Department Promotion Scam: बिना आदेश के ड्राइवर, चपरासी और स्‍वीपर को बना दिया बाबू, हेल्‍थ विभाग में बड़ा घोटाला

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News cg olympic chhattisgarh olympics Chhattisgarh Sports CM Vishnu Deo Sai CG Olympic Association CG Olympics President Sports Association Sports Organization
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें