CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर्स समिट 2024 में भाग लिया, जिसमें देश भर के लगभग 150 उद्योगपति शामिल हुए। इस समिट के दौरान, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति 2024 के बारे में जानकारी दी, जिसे उद्योगपतियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
छत्तीसगढ़ लौटने के बाद, सीएम साय ने इंवेस्टर्स समिट से जुड़ी जानकारी साझा की और साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों का कड़ा जवाब भी दिया।
15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी: CM
मुख्यमंत्री ने बताया कि समिट के दौरान छत्तीसगढ़ में करीब 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस निवेश से राज्य के उद्योग क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी और भविष्य में अन्य उद्योगपति भी छत्तीसगढ़ में निवेश करने आएंगे।
कांग्रेस दिखावटी आंसू बहा रही: CM
विपक्षी आरोपों पर सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा भाषण पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर दिखावटी आंसू बहा रहे हैं, जबकि उन्होंने जीवन भर उनका अपमान किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहब की इज्जत नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनकी तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में लगाने की अनुमति नहीं दी, उन्हें मंत्रीमंडल से हटा दिया और भारत रत्न से भी वंचित किया। मुख्यमंत्री ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी ने जितना सम्मान अंबेडकर को दिया, उतना कांग्रेस ने कभी नहीं किया और उनके चुनावी जीवन में भी उनका विरोध किया।
यह भी पढ़ें: अंबेडकर पर एमपी में गरमाई सियासत: कांग्रेस बीजेपी आमने सामने, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, सीएम मोहन ने दिया जवाब