/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-New-Government-Colleges-2025.webp)
CG New Government Colleges 2025
हाइलाइट्स
- जशपुर-बस्तर में खुलेंगे चार सरकारी कॉलेज
- 132 पदों को मिली मंजूरी
- युवाओं को घर के पास शिक्षा अवसर
CG New Government Colleges 2025 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य के दो जनजातीय अंचलों जशपुर और बस्तर में अब चार नए सरकारी कॉलेज खुलने जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के बजट में इन महाविद्यालयों की स्थापना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
नए कॉलेज जशपुर जिले के फरसाबहार और करडेगा, तथा बस्तर जिले के नगरनार और किलेपाल में स्थापित किए जाएंगे। इन संस्थानों के संचालन के लिए सरकार ने कुल 132 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है, जिसमें प्रत्येक कॉलेज में 33 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, प्रयोगशाला कर्मी और सहायक ग्रेड-1 जैसे पद शामिल हैं।
CM बोले- अब हर बेटा-बेटी को घर के पास ही मिलेगी उच्च शिक्षा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना। उन्होंने कहा- “हमारा लक्ष्य है कि किसी भी बेटे या बेटी को उच्च शिक्षा के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। सरकार हर क्षेत्र में शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर रही है और मजबूत शैक्षणिक ढांचा तैयार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जशपुर और बस्तर जैसे जनजाति बहुल व भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में कॉलेजों की स्थापना से स्थानीय विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब वे अपने ही जिले में स्नातक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे न सिर्फ शिक्षा का स्तर बढ़ेगा बल्कि युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अधिक अवसर मिलेंगे।
शिक्षा से जुड़े 132 पदों को मिली स्वीकृति
राज्य शासन ने इन कॉलेजों के लिए मंजूर किए गए 132 पदों के साथ-साथ कक्षाएं शुरू करने की अनुमति भी दे दी है। अब इन कॉलेजों में जल्द ही शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को शिक्षक, ग्रंथपाल और प्रशासनिक पदों पर भी नौकरी के अवसर मिलेंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इन कॉलेजों में आधुनिक सुविधाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और खेलकूद संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
ये भी पढ़ें: रायपुर में सियासी बवाल: बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने नक्सलियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कांग्रेस ने साधा निशाना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें