Advertisment

CM विष्‍णुदेव साय का गरियाबंद दौरा: मुख्‍यमंत्री ने 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन, महायज्ञ में हुए शामिल

CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit: CM विष्‍णुदेव साय का गरियाबंद दौरा, मुख्‍यमंत्री ने 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन, महायज्ञ में हुए शामिल

author-image
Sanjeet Kumar
CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit

CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit

CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit: छत्‍तीसगढ़ गरियाबंद में सीएम विष्‍णुदेव साय पहुंचे हैं। जहां उन्‍होंने 193 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी के साथ ही पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान 338 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इस कार्यक्रम के बाद गांधी मैदान में आयोजित गायत्री महायज्ञ में भी शामिल होंगे।

Advertisment

पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय स्‍टॉल (CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit) भी लगाए गए हैं। जहां सीएम साय ने इन स्‍टॉल्‍स का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ ही किसानों से धान खरीदी के बाद उनके खाते में समय पर राशि पहुंचाने की भी बात कही।

इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Vishnudeo Sai Gariaband Visit

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद (CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit) जिले में कई प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में देवभोग – अमलीपदर – उरमाल मार्ग, लागत 36 करोड़ 84 लाख रुपए, लंबाई 23 किलोमीटर, मजबूतीकरण एवं उन्नयन, राजिम – पोखरा मार्ग (लंबाई 20 किलोमीटर) का 24 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत के कार्य होना है।  बारदुला-नगरी-कांकेर-भानुप्रतापपुर-मानपुर मार्ग 18 करोड़ 9 लाख रुपए, नगर पंचायत राजिम 14 करोड़ रुपए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना एवं मैनपुर विकासखंड के ग्राम उरमाल में 2 करोड़ 56 लाख रुपए के 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र का लोकार्पण किया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में टीआई के ट्रांसफर: राजनांदगांव में 13 थानाप्रभारी और 7 सब इंस्‍पेक्‍टर बदले, देखें SP के आदेश की लिस्‍ट

Advertisment

इन प्रमुख विकास कार्यों का भूमिपूजन

सीएम साय ने जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 70 करोड़ से बनने वाले कोपरा – पोखरा 25 किलोमीटर मार्ग, 4 करोड़ 43 लाख रुपए ग्राम पंचायत कोमा से ग्राम पीपरछेड़ी पहुंच मार्ग, 10 करोड़ 20 लाख रुपए से गरियाबंद जिले के सिकासार जलाशय का जीर्णोद्धार होगा।

इन विकास कार्यों की भी मिलेगी सौगात

4 करोड़ 65 लाख रुपए से गरियाबंद (CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit) विकासखंड जड़जड़ा तटबंध निर्माण। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्‍यम से ग्राम धवलपुर, जुगाड़, जिडार एवं पीपरछेड़ी में विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्रों के लिए 10 करोड़ से छात्रावास का निर्माण होगा। साथ ही शासकीय कन्या महाविद्यालय गरियाबंद में 4 करोड़ 66 लाख से भवन निर्माण होगा।

ये खबर भी पढ़ें: आपकी इम्युनिटी को मजबूत करेंगे काले चने के पराठे, पढ़ें रेसिपी

Advertisment
CM Vishnudeo Sai Gariaband Visit Gariaband Gayatri Mahayagya Minister Dayal Das Baghel MP Roopkumari Chaudhary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें