/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CM-Vishnudev-sai.png)
CM Vishnu Deo Sai: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बीजेपी को आतंकवाद की पार्टी कहे जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक फ्यूज बल्ब की तरह है, जिसका अब कोई महत्व नहीं रहा। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस एक समय में एकछत्र राज करती थी, जब उनके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी राज्यों में होते थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं रीता शांडिल्य: कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी रिटायर्ड IAS
भ्रष्टाचार के कारण जनता का विश्वास खो दिया: सीएम
उन्होंने (CM Vishnu Deo Sai) कहा कि आजादी के 75 वर्षों में अधिकांश समय कांग्रेस ने राज किया, लेकिन उनकी गलत नीतियों, शोषण और भ्रष्टाचार के कारण जनता का विश्वास खो दिया है। अब कांग्रेस पार्टी सिकुड़ती जा रही है और वे जो भी बोल रहे हैं, उसका कोई महत्व नहीं है।
सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही: सीएम
इसके साथ ही, महादेव सट्टा एप के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व में हुए घोटालों जैसे कोयला, शराब, डीएमएफ और बालू घोटाले पर कार्रवाई की जा रही है। कई लोग जेल में हैं और कुछ बेल पर हैं।
सीएम ने बताया कि उनकी सरकार महादेव सट्टा एप के मुख्य आरोपी, जो विदेश में था, को प्रत्यर्पित कराकर भारत लाने की तैयारी में है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ में अब कोई भी भ्रष्टाचार करने वाला नहीं बचेगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: झारखंड से रायपुर लाया जा रहा कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, कई कारोबारियों से वसूली का आरोप
यह भी पढ़ें: बस्तर के थुलथुली मुठभेड़ में 35 नक्सली ढेर: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, 4 शव अपने साथ ले गए थे माओवादी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें