Advertisment

CM Teerth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आज से, जगन्नाथपुरी यात्रा के​ लिए ऐसे करें अप्लाई

CM Teerth Darshan Yojana: MP में आज से तीर्थदर्शन यात्रा शुरू हो रही है। बुजुर्गों के लिए आज तीर्थ यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।

author-image
Preeti Dwivedi
Train News: यात्रियों को बैठाए बिना ही रेलवे स्टेशन से निकल गई ट्रेन, अधिकारी ने बताया किसकी रही गलती

भोपाल। CM Teerth Darshan Yojana: एमपी में आज से तीर्थदर्शन यात्रा शुरू हो रही है। मध्य प्रदेश के बुजुर्गों के लिए आज तीर्थ यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। जिसमें 18 हजार यात्रियों को धार्मिक यात्रा का लाभ मिलेगा। आपको बता दें ये ट्रेन 15 अक्टूबर तक राज्य के अलग—अलग जिलों से 29 ट्रेनें रवाना होंगी। जगन्नाथपुरी यात्रा के​ लिए 5 अगस्त तक ऐसे अप्लाई करें।

Advertisment

इस दिन लौटेगी पहली ट्रेन

आपको बता दें आज रवाना होने वाली पहली ट्रेन 5 दिन बाद यानि 7 अगस्त के लौटेगी। आज की ट्रेन इंदौर, धार, शाजापुर और नर्मदापुरम जिले के बुजुर्गों को दर्शन कराने रामेश्वरम के लिए लेकर जाएगी। पहले ट्रेन में 630 तीर्थ यात्री रवाना होंगे।

ये रहा तीर्थ यात्रा शेड्यूल (CM Teerth Darshan Yojana Schedul)

2 अगस्त 2023 को रामेश्वरम और द्वारका के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से तीर्थ-यात्री रवाना होंगे। इसके बाद श्रद्धालु कामाख्या, काशी (वाराणसी), जगन्नाथपुरी, अयोध्या, हरिद्वार, शिर्डी, अमृतसर एवं बाबा साहेब अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए 7, 10, 16, 18, 22, 24, और 31 अगस्त, 1, 5, 6, 8, 13, 14, 16, 19, 22, 24, 27 और 30 सितम्बर, 2, 5, 8 और 10 अक्टूबर को तीर्थ यात्रा करेंगे।

जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए करें अप्लाई

आपको बता दें आज की यात्रा के बाद यादि आप जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं, तो 5 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं हरिद्वार के लिए 13 अगस्त, अमृतसर के लिए 20 अगस्त और द्वारकापुरी तीर्थयात्रा के लिए 3 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

Advertisment

इस दिन निकलेगी तीर्थ दर्शन यात्रा की लॉटरी

आपको बता दें आवेदन की लास्ट डेट खत्म होने के 2 दिन बाद लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जिसका नाम आएगा उसे ही तीर्थ दर्शन यात्रा पर भेजा जाएगा। इस योजना में आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इस योजना के लिए जरिए बुजुर्गों को फ्री में यात्रा कराई जाती है।

CG News: सीएम बघेल चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि ट्रांसफर, कांग्रेस का संकल्प शिविर आज से शुरू

West Bengal: बंगाल की खाड़ी में नौका पलटी, इस तरह बचाई गई जान

Aaj ka Panchang: 2 अगस्त का पंचांग में पढ़ें क्या है शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और संक्षिप्त राशिफल

Advertisment

1अगस्त 2023 से इन नियमों में हो गए हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर

MP news CM Teerth Darshan Yojana teerth darshan yojana Bharat Gaurav Train CM Teerth Darshan Yojana statring again
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें