Advertisment

CM Sushaasan Fellowship Yojana: 36 युवाओं को विभिन्न विभागों में मिली पोस्टिंग, रायपुर में जारी हुआ आदेश, देखें लिस्ट

CM Sushaasan Fellowship Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के तहत 36 चयनित युवाओं की विभागों में पोस्टिंग कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
CM Sushaasan Fellowship Yojana

CM Sushaasan Fellowship Yojana

हाइलाइट्स

  • 36 युवाओं को विभागों में नियुक्ति

  • IIM रायपुर से मिली ट्रेनिंग

  • स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई विभागों में पोस्टिंग

Advertisment

CM Sushaasan Fellowship Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप (CMGGF) योजना के तहत चयनित 36 योग्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में पोस्टिंग दे दी है। मंत्रालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि सभी फेलो 18 अगस्त 2025 से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

सुशासन को मजबूत करने की पहल 

राज्य सरकार ने यह योजना बेहतर प्रशासन (Good Governance) और नीति क्रियान्वयन को मजबूती देने के उद्देश्य से शुरू की थी। इस योजना का नोडल विभाग सुशासन एवं अभिसरण विभाग है, जो युवाओं को नीति-निर्माण और क्रियान्वयन की गहरी समझ दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

IIM रायपुर से मिली ट्रेनिंग 

योजना (CM Sushaasan Fellowship Yojana) का दो वर्षीय पाठ्यक्रम कुल 8 चरणों में विभाजित है। पहले चरण में IIM रायपुर द्वारा चयनित फेलोज़ को पब्लिक पॉलिसी पर एक माह का शैक्षणिक सत्र कराया गया। इसके बाद अब दूसरे चरण में उन्हें विभागों में पोस्ट किया गया है।

Advertisment

फेलो अब अपने-अपने विभागों में शासन से जुड़ी नीतियों और विकास कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर समझेंगे और उनके क्रियान्वयन में योगदान देंगे। यह अवसर उन्हें न केवल शासकीय कार्यों का अनुभव देगा, बल्कि राज्य की विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी का मौका भी देगा।

CM Sushaasan Fellowship Yojana List

CM Sushaasan Fellowship Yojana List

[caption id="attachment_880462" align="alignnone" width="1145"]CM Sushaasan Fellowship Yojana List CM Sushaasan Fellowship Yojana List[/caption]

ये भी पढ़ें:  CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55% डीए

Advertisment

किसे कहाँ मिली पोस्टिंग 

सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 36 फेलो को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति दी गई है। इनमें प्रमुख विभागों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, उद्योग, ग्रामीण विकास और कृषि शामिल हैं। इससे विभागों को नई सोच और ऊर्जा के साथ कार्य करने का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर से रायपुर तक झमाझम का दौर, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना CMGGF Chhattisgarh Chhattisgarh Fellowship 2025 IIM Raipur Training Chhattisgarh Governance Program सुशासन विभाग छत्तीसगढ़ युवा पोस्टिंग Chief Minister Good Governance Fellowship Scheme Good Governance Department Chhattisgarh Youth Posting CM Sushaasan Fellowship Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें