Advertisment

Agricultural laws: बजट सत्र में केंद्र के कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे सीएम स्टालिन

Agricultural laws: बजट सत्र में केंद्र के कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे सीएम स्टालिन, CM Stalin will bring a proposal against the Center Agricultural laws and CAA in the budget session

author-image
Shreya Bhatia
Agricultural laws: बजट सत्र में केंद्र के कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे सीएम स्टालिन

चेन्नई। (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा के आगामी बजट सत्र में केंद्र के कृषि कानून एवं संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। इस विषय पर सदन में अपनी बात रख रहे द्रमुक के सदस्य तमिलझारसी के बीच में दखल देते हुए स्टालिन ने कहा कि केंद्र ने जब ये तीनों कृषि कानून बनाए तब से ही द्रमुक ने उन्हें वापस लेने की मांग की है क्योंकि ये किसानों के हितों के खिलाफ हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि (उनकी) सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित करने का अपना निर्णय स्पष्ट कर चुकी है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि द्रमुक के सत्ता संभालने के बाद यह पहला सत्र है और जब राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस चल रही है तब ऐसे प्रस्ताव स्वीकार करना उपयुक्त नहीं होगा। स्टालिन ने कहा कि इसी प्रकार, चूंकि सीएए ने ‘‘देशभर के अल्पसंख्यक समुदायों के हितों को प्रभावित किया है और उनके बीच डर फैल गया है’’ इसलिए केंद्र से इस संशोधित नागरिकता कानून को भी वापस लेने की मांग करते हुए बजट सत्र में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

farm Laws Farmers protest Tamil Nadu MK Stalin तमिलनाडु CM MK Stalin PM Modi MK Stalin meeting Stalin PM Modi meeting Tamil Nadu CM एमके स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री CAA farmers prostest किसान आंदोलन कृषि कानून सीए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें