Advertisment

Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi: तमिलनाडु के डिप्टी CM होंगे स्टालिन के बेटे उदयनिधि, आज राजभवन में शपथ समारोह

Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi: आज शनिवार के दिन तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया, जिसमें खेल मंत्री और

author-image
Aman jain
Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi

Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi

Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi: आज शनिवार के दिन तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया, जिसमें खेल मंत्री और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

Advertisment

इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद वी सेंथिल बालाजी की मंत्रिपरिषद में वापसी हुई है। बालाजी की इस साल फरवरी में कैश फॉर जॉब घोटाले में गिरफ्तारी के कुछ महीनों बाद अपना इस्तीफा दिया था।

नई कैबिनेट में डॉ. गोवी चेझियन, आर राजेंद्रन और एस एम नासर को भी शामिल किया गया है, जबकि डेयरी विकास विभाग संभालने वाले मनो थंगराज सहित तीन मंत्रियों को हटाया गया है।

आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

राजभवन की ओर से जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्यपाल आर एन रवि से उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री नामित करने और कैबिनेट विस्तार की सिफारिश की थी। इसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दोपहर 3:30 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- PMAY वाले सावधान: प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट में मिला किराएदार तो होगी FIR, प्रशासन ने इसलिए उठाया कदम

उदयनिधि स्टालिन को मिली कई जिम्‍मेदारी (Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi)

उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनने के साथ-साथ उनके मौजूदा युवा कल्याण और खेल विकास विभाग के अलावा योजना और विकास मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है।

Advertisment

आपको बता दें कि वी सेंथिल बालाजी को कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा। इसकी कोई जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बालाजी को 14 जून 2023 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

उस समय वे तमिलनाडु सरकार में ऊर्जा मंत्री (Tamil nadu Deputy CM Udhayanidhi) के पद पर थे। इसके साथ ही उनके पास आबकारी एवं निषेध विभाग भी था। जेल में 15 महीने बिताने के बाद 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी।

उदयनिधि ने कहा था- सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया जैसा

उदयनिधि स्टालिन ने 3 सितंबर 2023 को दिए एक बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से की थी। उन्होंने कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना जैसी चीजों का केवल विरोध करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि इन्हें पूरी तरह खत्म करना जरूरी होता है।

Advertisment

उदयनिधि ने आगे कहा था, "सनातन क्या है? सनातन शब्द संस्कृत से आता है, और यह समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। सनातन का मतलब होता है स्थायी, यानी ऐसी चीज जिसे बदला नहीं जा सकता और जिस पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता।" उनके इस बयान ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में व्यापक विवाद खड़ा कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Career Tips in Fitness: फिटनेस ट्रेनर बनना चाहते हैं, करें ये कोर्स, शानदार सैलरी के साथ आप भी रहेंगे फिट

Advertisment
चैनल से जुड़ें