उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल नागदा के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज का यहां जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। जिला प्रशासन जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। सीएम शिवराज यहां साढे 5 किलोमीटर लंबा रोड शो कर सभा स्थल पहुंचेंगे।
इस दौरान 250 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। बारिश के मद्देनजर लगभग 40 हज़ार स्क्वेयर फीट का वाटरप्रूफ डोम भी यहां तैयार किया जा रहा है।
इन विकास कार्या का होगा लोकार्पण
जल संसाधन विभाग द्वारा 5.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बागेड़ी बैराज एवं पाड़सुत्या बैराज का लोकार्पण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 20.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ सड़कों का लोकार्पण किया जायेगा। इसमें चांदवासला से निवाड़ी मार्ग, बंजारी से मीण मार्ग, रिगन्या से बोरदिया, बनवाड़ा रोड से किलोड़िया, रतन्याखेड़ी पहुंच मार्ग, रूपेटा पहुंच मार्ग, लसुड़ावन पहुंच मार्ग, चापाखेड़ा पहुंच मार्ग तथा नागदा रिंग रोड पहुंच मार्ग शामिल है।
जल जीवन मिशन में 7.94 करोड़ खर्च होंगे
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 7.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्राम बाचाखेड़ी, निमाड़ी, श्रीबच्छ, सिपरदा, जलवास, भीकमपुर, कमठाना, मीण, फर्नाखेड़ी, पाड़सुत्या व नावटिया की नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा क्षेत्र के 51 ग्रामों में 2.02 करोड़ रुपये के विभिन्न ग्रामीण सीसी रोड, नाली निर्माण, कूप निर्माण आदि कार्यों का लोकार्पण होगा।
ये भी पढ़ें: