Advertisment

MP News: सीएम शिवराज का अनुपपुर दौरा आज, 660 मेगावॉट क्षमता के पॉवर प्लांट का करेंगे भूमिपूजन

सीएम के अनूपपुर दौरे के दौरान जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: सीएम शिवराज का अनुपपुर दौरा आज, 660 मेगावॉट क्षमता के पॉवर प्लांट का करेंगे भूमिपूजन

अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज भी विकास पर्व के तहत जिलों का दौरा कर रहे है। इसी क्रम आज सीएम शिवराज अनूपपुर जिले के दौर पर जाने वाले है।

Advertisment

जनदर्शन कार्यक्रम का होगा आयोजन

यहां पर सीएम जनदर्शन कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम के अनूपपुर दौरे के दौरान जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे।

सीएम लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

साथ ही सीएम कार्यक्रम के लिए अमरकंटक तिराहा से प्रस्थान कर शासकीय एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. प्रांगण जाएंगे। यहां पर वह लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके आलाव सीएम जिलेवासियों के लिए अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की सौगात देंगे। इस पॉवर यूनिट का सीएम आज भूमिपूजन भी करेंगे। इसकी की लागत 5600 करोड़ बताई जा रही है।

300 करोड़ के निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण

कार्यक्रम में सीएम जिले के और भी विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। आज सीएम अनूपपुर में 300 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात देने वाले है। इसके साथ ही वह आज विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद सीएम शिवराज कन्या पूजन, लाडली बहना पूजन, महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। सीएम कार्यक्रम में महिलाओं का आभार प्रकट भी करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Advertisment

बीजेपी की 5 सितंबर से शुरू होंगी आशीर्वाद यात्राएं

भोपाल। मध्य प्रदेश की जनता से जीत का आशीर्वाद पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जनआशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। अगले महीने सितंबर से प्रदेश भर में यात्राएं निकाली जाएगी। इसके जरिए पार्टी प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र की जनता तक पहुंचेगी। बीजेपी 5 जन आशीर्वाद यात्रांए निकालने वाली है।

40 विधानसभा सीटें होंगी कवर

हर एक यात्रा में कम से कम 40 विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा और इन 5 यात्राओं के जरिए राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के वोटरों तक पहुंचने का टार्गेट रखा गया है। इन यात्राओं के दौरान अलग अलग जगहों पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगें।

बीजेपी के 5 बड़े नेताओं को जिम्मेदारी

ये नेता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे। पांचों यात्राओं का समापन राजधानी भोपाल में होगा। जहां एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इन यात्राओं का मुख्य चेहरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

IND vs WI 3rd T20:सूर्यकुमार यादव ने दिया उनके वन डे मचों को लेकर बड़ा स्टैट्मेन्ट, जानें पूरी खबर

MP Malkhan Singh: बागी मलखान सिंह आज थामेंगे Congress का हाथ, कहा…अन्याय बर्दाश्त नहीं!

Rahul Gandhi: राहुल गांधी राजस्थान में रैली को करेंगे संबोधित, मानगढ़ धाम से BJP को देंगे चुनौती

Advertisment

Shiney Ahuja Case: एक्टर शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत,अब Renewal करा सकेंगे पासपोर्ट

Bodyguard Director Siddique Passed Away: नहीं रहे ‘बॉडीगार्ड’ के मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी, दुखद खबर

cm shivraj bhopal news MP news सीएम शिवराज मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Vikas Parv विकास पर्व Anuppur News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें