Advertisment

MP Webseries Ban : मध्य प्रदेश में वेबसीरीज हो सकती है बैन? सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

MP Webseries Ban : मध्य प्रदेश में वेबसीरीज हो सकती है बैन? सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात CM Shivraj's decision, webseries will be banned in Madhya Pradesh vkj

author-image
deepak
MP Webseries Ban : मध्य प्रदेश में वेबसीरीज हो सकती है बैन? सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

MP webseries ban : मध्य प्रदेश में जल्द ही आपत्तीजन और विवादित फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज पर बैन लग सकता है। ऐसा इसलिए भी भोपाल में चल रही देवकीनंदन ठाकुर की कथा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक वेब सीरीज से देश का युवा संस्कृति से विमुख हो रहा है। इसी रोकना होगा।

Advertisment

बस का टेस्ट ड्राइव ले रहे थे विधायक जी, हो गया हादसा!

आपत्तिजनक वेब सीरीज होंगी बैन?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की बात कही। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक वेब सीरीज से युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही है। राज्य सरकार इसे लेकर आवश्यक कदम उठाएगी। सीएम शिवराज ने कथा के दौरान कहा की मैनें बहनों से कहा है शराब पीकर आये तो लठ्ठ तैयार रखना। महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूं।

फिर आया कोरोना, क्या लगेगा फिर लॉकडाउन? टेंशन में सरकार

भोपाल में चल रही है 7 दिवसीय कथा

आपको बता दें इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में पसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की 7 दिवसीय कथा चल रही है। जिसका आयोजन विश्व शांति सेवा समिति द्वारा 2 अप्रैल से कराया गया है। इसमें प्रदेश के तमाम बड़े नेता, जनप्रतिनिधी और जानें माने लोग पहुंच रहे हैं। इसी कथा को सुनने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हुए थे। इस दौरान प्रदेश के कई मंत्री भी कथा में मौजूद थे।

cm shivraj bhopal bhopal news सीएम शिवराज cm shivraj news cm shivraj announcement Devkinandan Thakur Ktha Dheerendra Sastri Objectionable Web Series Objectionable Web Series Will Ban Objectionable Web Series Will Ban In MP आपत्तिजनक वेब सीरीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें