मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम शिवराज ने आज धार जिले के दोत्रिया में 800 करोड़ रूपये की लागत से एंडयूराफैब की नवीन औद्योगिक इकाई का भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में तकनीकी वस्तुओं के उत्पादन प्लास्टिक रीसायकल के लिए एंडयूराफैब द्वारा बदनावर में लगाए जा रहे संयंत्र से लगभग 6000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। एंडयूराफैब की इस नवीन औद्योगिक इकाई से प्रदेश के प्रत्यक्ष रूप से 2 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवीन औद्योगिक इकाई दौत्रिया के भूमिपूजन में वह अपने निवास से वीसी के माध्यम से सम्मिलित हुआ। उन्होंने आगे कहा की आद्योगिक इकाईयां प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे। जिन जगाहों पर उद्योग लग रहे हैं, उसके आसपास के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाएं। दोत्रिया, बदनावर में भूमि-पूजन के दौरान औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और विधायक श्रीमती नीना वर्मा उपस्थित रही।