भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जुलाई को रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत बायां में विकास पर्व में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान बायां में 25 करोड़ 98 लाख 48 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे।
सीएम शिवराज की पुलिसकर्मियों को सौगात
राजधानी भोपाल के सीएम हाउस में पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम शिवराज उनकी अर्धांगिनी साधना सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और DGP सुधीर सक्सेना शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज का फूलों से पुलिस परिवार ने स्वागत किया। गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
सीएम शिवराज ने की साप्ताहिक अवकाश की घोषणा
सीएम शिवराज ने पुलिस जवानों के समर्पण और बलिदान की तरीफ की वहीं थानों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी जो फील्ड में काम करते है। उन्हें 15 लीटर पेट्रोल, किट अलाउंस के लिए 5 हजार रुपए, पौष्टिक अलाउंस के रुप में एक हजार रुपए, 45 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों को मेडिकल चेकअप के लिए 2000 हजार रुपए और साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की।
वर्दी का भत्ता बढ़ाकर 5 हजार होगा
सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के लिए बड़े ऐलान किए। इस दौरान सीएम ने कहा अब पुलिस कर्मियों के लिए पौष्टिक आहार भत्ता 650 से बढ़ाकर 1 हजार रुपये किया जाएगा। वहीं पुलिस की वर्दी का भत्ता भी बढ़ाने की बात सीएम ने कही उन्होंने कहा अब पुलिस कर्मियों को वर्दी का भत्ता बढ़ाकर 5 हजार किया जाएगा। साथ ही भोजन भत्ता 70 रुपये से बढ़ाकर किया 100 रुपये किया जाएगा।
इस कार्यक्रम करीब 1500 लोग शामिल हुए थे। इसमें से 400 पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी शामिल थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृह विभाग और पुलिस के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की है।