/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CM-Shivraj-Agar-Malwa-News.jpg)
आगर मालवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज आगर मालवा जिले में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सीएम कार्यक्रम में शामिल होकर करोड़ के विकास कार्य का मंदिर में भूमि पूजन करेंगे।
करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात
साथ ही सीएम शिवराज रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड होगा। यहां पर सीएम शिवराज सभा स्थल पर आगर मालवा की जनता को संबोधित करने के बाद विकास करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात जिले की जनता को देंगे।
बाबा बैजनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
स्कूली छात्राओं द्वारा सभा स्थल पर आकर्षक रंगोली भी बनाई जा रही है। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर के समीप हेलीपैड पर आने के बाद यहीं से सड़क मार्ग के द्वारा बैजनाथ महादेव मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
सीएम कार्यक्रम के बाद छावनी से जनदर्शन यात्रा शरू करेंगे। यह यात्रा जिले में भ्रमण कर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पर समाप्त होगी। इसके बाद सीएम कार्यक्रम के लिए नवीन कृषि उपज मंडी ग्राउंड पर पहुंचेगे। हितलाभ वितरण और जनसभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 3 घंटे आगर में रुकेंगे।
ये भी पढे़ं:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें