MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद आज सबसे पहले कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जाएंगे। बुधवार को दोपहर 12 मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान पहुंचेंगे, यहां जनता से मुलाकात कर लाड़ली बहनों का आभार व्यक्त करेंगे।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान राजनीतिक दृष्टि से जनता को यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि क्या हुआ छिंदवाड़ा में कमल नहीं खिला, लेकिन वह छिंदवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कुएं में डूबने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से तीनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला,और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। सीएम शिवराज ने 4 लाख की राहत राशि की घोषणा की है ।
दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। हारी हुई सभी सीटों पर हार की समीक्षा करेंगे। बता दें कि कमलनाथ की गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है, बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं की घेराबंदी के बावजूद एक भी सीट पर बीजेपी नहीं जीत पाई है।
विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी
मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। एक तरफ दिल्ली में बैठकों का सिलसिला जारी है, वहीं भोपाल में बीजेपी संगठन अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है।
एमपी में 29 सीटों को जीतने के लिए हर बूथ पर मोदी अभियान शुरू किया गया है। विधानसभा चुनाव में कम वोट मिलने वाले बूथों की समीक्षा की जा रही है। करीब 64 हजार 500 बूथों के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक्टिव किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि हम ‘हर बूथ पर मोदी’ अभियान को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के हर बूथ पर लेकर जाएगी और हमारी कोशिश होगी की हम सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करें।
पिता पुत्र और बेटी की कुएं में गिरने से मौत
बता दें कि यह घटना थाना धूमा क्षेत्र अंतर्गत धपारा गांव में शाम 5.30 का है। जहाँ धपारा गांव के नजदीक एक खेत में कच्चा कुआं खोदा गया था, जो खुला पड़ा था। बेटा-बेटी समेत पिता इस कुएं में डूब गए ।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना कैसे हुई इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
ये भी पढ़ें
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें
Gwalior News: सरपंच विक्रम रावत हत्या कांड मामले का मास्टरमाइंड कमिश्नर गिरफ्तार, जानें पूरी खबर
Search Terms: MP News, Madhya Pradesh News, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, BJP , Kamalnath, Chhindwara,Sivni District, Death of 3 persons, Drown in well, sad incident of Sivni