Adi Shankaracharya: मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को किया जायेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे प्रतिमा का अनावरण
प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा। जिसमें यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत समागम, विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन में तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं साधु संतों ने यहां पहुंचकर हवन पूजन शुरू कर दिए हैं।
108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण
वहीं 15 से 19 सितम्बर तक देश के विख्यात साधु-संतों द्वारा वैदिक रीति के पूजन तथा 21 कुंडीय हवन किया जायेगा। इस दौरान 18 सितम्बर को मान्धाता पर्वत पर आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची एकात्मता की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम होगा।
ये है कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रतिमा अनावरण के दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संत समागम का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम सिद्धवरकूट पर आयोजित किया गया है। इस समागम में देश के प्रख्यात लगभग तीन हजार साधु-संत-संन्यासी तथा एक हजार विद्वतजन शामिल होंगे। जिसके बाद 19 सितम्बर को शाम 6 बजे पारायण की पूर्णता तथा हवन की पूर्णाहुति होगी।
साधु-संतों भी होंगे शामिल
कार्यक्रम को लेकर इंदौर कमिश्नर मालसिंह ने बताया है कि इन आयोजनों की व्यापक तैयारियां जारी है। साधु-संतों, विद्वतजनों और अन्य अतिथियों के आवास, भोजन, परिवहन आदि के लिये भी इंतजाम किये जा रहे है। इंदौर और खंडवा के रेलवे स्टेशनों तथा इंदौर एयरपोर्ट पर अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिये सूचना केन्द्र बनाये जा रहे है।
इसके साथ ही ओंकारेश्वर को विशेष रूप से सजाया और संवारा जा रहा है। आयोजन के दौरान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर भी फूलों आदि से विशेष साज-सज्जा की जायेगी। मान्धाता पर्वत पर अंकित ‘ऊँ‘ पर 20 सितम्बर तक प्रतिदिन काकड़ादीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। ओंकारेश्वर, खंडवा और इंदौर में कंट्रोल रूम भी बनाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें:
Signs of a Fake Friend: कैसे करें फेक फ्रेंड की पहचान, ये 5 बातें आएगी आपके बहुत काम
MP News: बीना में बोले पीएम मोदी- पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के लिए नेक गार्ड किया अनिवार्य
Prem Ganapathy: कभी बेकरी पर धोये बर्तन, ठेले पर बेचे डोसे, आज देश-विदेश में हैं रेस्टोरेंट
Adi Shankaracharya, CM Shivraj, 108 feet statue of Adi Shankaracharya, Omkareshwar, Omkareshwar News, आदि शंकराचार्य, कम शिवराज, 108 फ़ीट स्टेचू ऑफ़ अदि शंकराचार्य, ओम्कारेश्वर, ओम्कारेश्वर न्यूज़