Advertisment

सीएम बीना और बुधनी में आज करेंगे अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM shivraj शनिवार को सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बेडेड covid hospital in Bina and Budhni  अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।

author-image
Bansal News
सीएम बीना और बुधनी में आज करेंगे अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री भी रहेंगे मौजूद

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM shivraj शनिवार को सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बेडेड covid hospital in Bina and Budhni  अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को ही सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिये की जा रही तैयारियों में ये हॉस्पिटल अहम अंग होंगे।

Advertisment

अस्थाई अस्पताल निर्मित किये जा रहे
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सजग होकर राज्य सरकार प्रभावी कार्य-योजना तैयार की है, जिसके अनुरूप सभी व्यवस्थाएँ अग्रिम रूप से सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश की स्वास्थ्य अद्धोसंरचनाओं को सुदृढ़ किया जाकर विशेष तौर पर उन स्थानों पर अस्थाई अस्पताल निर्मित किये जा रहे है, जहां ऑक्सीजन की उपलब्धता है। यह स्थान दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में होने से क्षेत्र की जनता को उपचार के लिये शहरों की ओर भी नहीं आना पड़ेगा।

ऑक्सीजन से परिपूर्ण होगा बीना का अस्थाई अस्पताल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप इस महत्वाकांक्षी योजना में 200 बेड के 1 ब्लॉक का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसमें टायलेट्स, वॉटर सप्लाई, इलेक्ट्रिक सप्लाई, ऑक्सीजन सप्लाई, पहुँच मार्ग सहित सड़क निर्माण के कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। पानी सप्लाई के लिये पाइपलाइन बिछाई गई है।

मरीजों को लाने ले जाने में कठिनाई न हो
हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने के लिये कूलर आदि लगाए गए हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुँचाने के लिये पाइपलाइन बेड के पास पॉइंट्स पर इंस्ट्रूमेंट्स लगाये जा चुके हैं। सेंटर में नर्सिंग स्टॉफ ब्लॉक, फीवर क्लीनिक, हेल्प डेस्क आदि भी बनाये गये हैं। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर और व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में कठिनाई न हो।

Advertisment

अस्पताल जैसी सुविधाएं होंगी बुधनी के कोविड केयर सेंटर में
बुधनी में बनाये गये अस्थाई कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएं होंगी। यह कोविड केयर अस्पताल 300 बिस्तरों का है और सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे। अभी सेंटर 100 बेड के साथ शुरू होगा। शीघ्र ही 200 आक्सीजन बेड बढ़ाये जायेंगे। इस सेंटर को बनाने में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं। इस सेंटर में बच्चों के लिये 50 बिस्तरों का वार्ड अलग होगा। इसका निर्माण तीव्र गति से चल रहा है।

12 पलंग का एक अलग ओपीडी वार्ड
इस कोविड केयर अस्पताल के दो भाग है। जिसमें ए ब्लाक में 144 पलंग तथा बी ब्लाक में 144 पलंग है। इसके अलावा 12 पलंग का एक अलग ओपीडी वार्ड होगा। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है। बारह बिस्तर वाली ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आने वाले रोगियों के लिये सुविधाजनक होगी। मरीजों और परिजनों की सुविधा तथा अस्पताल को सुगमता से संचालित करने के उद्देश्य से अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। एडमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डाक्टर्स रूम, स्टोर रूम, सब पृथक-पृथक होंगे। साथ ही हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पुलिस, सीसीटीवी, सेंट्रल एसी सिस्टम, अग्नि शमन, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल हैं।

Chief Minister present Chief Minister Shivraj Singh Chouhan occasion Bina and Budhni Bina in Sagar district Budhni temporary covid hospital CM shivraj inaugurate CM Shivraj will inaugurate covid hospital in Bina covid hospital in Bina and Budhni inaugurate 300 bedded covid Care Center newly built 200 oxygen bedded oxygen at Budhni in Sehore district temporary covid Hospital Union Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan Union Petroleum Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें