Photosource- mpinfo
भोपाल. सीएम शिवराज आज 63 हजार किसान और पशुपालक हितग्राहियों को नए किसान क्रेडिट कार्ड बांटें. सुबह साढ़े 11 बजे मिंटो हाल में ये कार्यक्रम हुआ। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी इस मौके पर मौजूद रहें किसानों को इस मौके पर जीरो परसेंट ब्याज पर ऋण देने के लिये सहकारी बैंकों, समितियों को 800 करोड़ का फंड भी उपलब्ध कराया । सीएम शिवराज इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों और पशुपालकों से सीधा संवाद भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा की गई। प्रदेश के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिये सहकारी बैंकों/समितियों को 800 करोड़ रूपये की शासकीय सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों से सीधा संवाद भी किया गया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये एक करोड़ रूपये की राशि भेंट की गई। कार्यक्रम का क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों का विकास करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने के लिये क्रेडिट कार्ड और शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिये सहकारी बैंकों को आवश्यक राशि भी उपलब्ध करा रही है।