Image Source:Twitter@Office of Shivraj
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज ‘आपका संबल-आपकी सरकार’ कार्यक्रम में संबल योजना के हितग्राहियों को (Sambal Yojana beneficiaries) अनुग्रह सहायता राशि वितरित करेंगे। सीएम इस योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों के खाते में 224 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। 51 जिलों के हितग्राही लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के मिंटो हॉल में होगा। जिसमें कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और संबल योजना के हितग्राही शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj "संबल हितग्राहियों" को 224 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे
🔹10 हजार 285 हितग्राही होंगे लाभान्वित
🔹"आपका संबल- आपकी सरकार" कार्यक्रम 19 जनवरी को
RM: https://t.co/hDpgeO45Dc #JansamparkMP pic.twitter.com/bCeI6yW1Ls
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 18, 2021
भोपाल जिले के 1 हितग्राही को 2 लाख, होशंगाबाद जिले के 329 हितग्राहियों को 7 करोड़ 36 लाख, इंदौर जिले के 81 हितग्राहियों को एक करोड़ 70 लाख, जबलपुर जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ 2 लाख, उज्जैन जिले के 589 हितग्राहियों को 13 करोड़ 18 लाख, रायसेन जिले के 21 हितग्राहियों को 50 लाख, राजगढ़ जिले के 40 हितग्राहियों को 92 लाख की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इसी तरह कटनी जिले के 432 हितग्राहियों को 9 करोड़ 24 लाख, सिंगरौली जिले के 267 हितग्राहियों को 5 करोड़ 96 लाख, सीधी जिले के 263 हितग्राहियों को 5 करोड़ 74 लाख, रीवा जिले के 515 हितग्राहियों को 11 करोड़ 54 लाख की राशि वितरित की जाएगी।
संबल योजना के लाभ-
सामान्य मृत्यु पर अनुग्रह राशि – 2 लाख रूपये
दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह राशि – 4 लाख रूपये
आंशिक स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि – 1 लाख रूपये
स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि – 2 लाख रूपये
अंत्येष्टि सहायता राशि – 5 हजार रूपये