भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधबार को सिवनी जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह विकास पर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम जिलें में राजा दलपत शाह के दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
287.48 करोड़ के विकास कार्यों की सौगत
साथ ही सीएम जिले को 287.48 करोड़ के विकास कार्यों की सौगत देंगे। सीएम के आगमन पर जिले में रोड शो का ओयोजन किया जा रहा है। रोड शो छिंदवाड़ा चौस से सोमवारी चौक होते हुए दलसागर तालाब चौक पहुंचेगा। यहां पर आमसभा के दौरान सीएम विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
जिलें में इन विकास कार्यों का भूमिपूजन
सिवनी जिलें में आज सीएम शिवराज करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात आमजन को देंगे। इसमें जिले की सड़कों को बनया जाएगा जिसमें माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग शामिल है इसकी दूरी 17 किलोमीटर तक है। यह 9.40 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
वहीं 1 करोड़ 15 लाख की राशि से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बनाया जाएगा। साथ ही 3.53 करोड़ की लागत से सरकारी महाविद्यालय बरघाट का भी निर्माण किया जाना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 1.30 की लागत बनेगा। इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़कों को भी सवारने के लिए लोकार्पण किया जाएगा।
सीएम राइज स्कूल का होगा लोकार्पण
सीएम के दौरे में सीएम राइल स्कूल धनौरा का भी लोकार्पण किया जाएगा। यह 32.76 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। साथ ही 28.60 करोड़ की लागत से मुर्गहाई में भी सीएम राईज स्कूल का निर्माण किया जाएगा। वहीं 16.63 की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट सिवनी का निर्माण का भी भूमिपूजन किया जाना है।
1.84 करोड़ की लागत से छह बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहाई का निर्माण कार्य, 53.28 करोड़ की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत सिवनी जलावर्धन योजना का निर्माण व विस्तार कार्य, 7.44 करोड़ की लागत से दल सागर तालाब में फाउंटेन लाइट व साउंड सिस्टम कार्य व 126.21 करोड़ की लागत से सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच सात पर 630 मीटर रेलवे ओवर ब्रिज व 12.67 किमी की लंबाई टूलेन सड़क के स्थान पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन
Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा